Happy Friendship Day 2021: तेरा यार हूं मैं...', दोस्तों को जरूर सुनाएं दोस्ती पर बने ये बेहतरीन गानें

Friendship Day 2021: दोस्त हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा होते हैं. क्योंकि दोस्तों से हम अपने दिल की हर बात कह सकते हैं, जो शायद हम किसी और से नहीं कर सकते.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Happy Friendship Day 2021: तेरा यार हूं मैं...', दोस्तों को जरूर सुनाएं दोस्ती पर बने ये बेहतरीन गानें

Friendship Day 2021: दोस्त हमारी लाइफ का एक जरूरी हिस्सा होते हैं. क्योंकि दोस्तों से हम अपने दिल की हर बात कह सकते हैं, जो शायद हम किसी और से नहीं कर सकते. ऐसे में दोस्ती के जश्न को मनाने के लिए पूरी दुनिया में एक दिन 'फ्रेंडशिप डे (Friendship Day)' मनाया जाता है. फ्रेंड्स इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट करते हैं. 'फ्रेंडशिप डे (Friendship Day)' हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है. भारत में भी लोग इसे खूब शौक से मनाते हैं. बॉलीवुड में भी दोस्ती को लेकर कई फिल्में बनी हैं, जो सुपर-डुपर हिट रही हैं. तो 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर सुनिए दोस्ती के कुछ ऐसे गाने, जो आपकी फ्रेंडशिप को और निखारने का काम करेंगे.

1. तेरा यार हूं मैं (Tera Yaar Hoon Mai) - फिल्म 'सोनू के टिटू की स्वीटी' का ये सुपरहिट सॉन्ग काफी फेमस हुआ. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, सनी निजार नजर आए थे. साल 2018 में दोस्ती पर बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

2. जानें क्यूं दिल जानता है (Jaane Kyu Dil Jaanta Hai)- प्रियंका चोपड़ा, जॉन अब्राहम और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दोस्ताना (Dostana)' का ये गाना दोस्ती को बखूबी बयां करता है. 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर आप अपने दोस्तों के साथ ये गाना शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

3. जाने नहीं देंगें तुझे (Janne Nahi Denge Tujhe)- आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स (3 Idiots)' का ये गाना रोंगटे खड़े कर देता है. इस गाने में आमिर और आर माधवन अपने दोस्त शरमन जोशी को बचाने के लिए काफी जद्दोजहद करते हैं और आखिरकार वो सफल भी हो जाते हैं.

Advertisement

4. तेरा जैसा यार कहां (Tere Jaisa Yaar Kahan)- फिल्म 'याराना (Yaarana)' का ये सुपरहिट गाना 'तेरे जैसा यार कहां' आज भी युवा दिलों की धड़कन बना हुआ है.

Advertisement

5. हर एक फ्रेंड कमीना होता है- फिल्म 'चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor)' का ये गाना साल 2013 में हर एक फ्रेंड की जुवान पर होता था, आज भी ये गाना दोस्ती को बताने के लिए सबसे ज्यादा सही है.

Advertisement

6. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे (Ye Dosti Ham Nahi Todenge)- बॉलीवुड की सबसे हिट फिल्मों में शामिल 'शोले (Shooley)' में आज भी लोग जय और वीरू की दोस्ती की मिशाल देते हैं. इस फिल्म का ये सुपरहिट गाना आज भी युवाओं में काफी पसंद किया जाता  है.

7.सलामत रहे दोस्ताना हमारा (Salamat Rahe Dostana Humara)-  हिंदी सिनेमा की पॉप्युलर फिल्मों में से एक रही ये फिल्म दोस्ताना (Dostana) आज भी लोगों की यादों में ताज़ा है. लोग इस के गाने आज भी सुनना पसंद करते हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal पर Ajay Maken के ताबड़तोड़ प्रहार, कहा - 'ऐंटी नेशनल' | NDTV EXCLUSIVE