फैमिली पार्टी में आतिशबाज़ी कर रहे थे लोग, अचानक कार के पास हुआ विस्फोट
पटाखों का इस्तेमाल (Firecrackers) आमतौर पर उत्सवों के दौरान उनकी आवाज, चमक और अचानक फूटने वाले रंगों की वजह से उत्सव की खुशी को दिखाने के लिए के लिए किया जाता है. लेकिन, इसके साथ ही पटाखों के साथ किसी मौके को सेलिब्रेट करने वाले लोगों को उन्हें फोड़ते और रखते समय बेहद सावधान रहना पड़ता है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो के अनुसार, पारिवारिक दोस्तों के एक समूह ने सेलिब्रेशन के दौरान नहीं बरती सावधानी जिसकी वजह से उन सभी की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई.
रेडिट (Reddit) पर पोस्ट किया गया, 31-सेकंड का ये वीडियो पटाखे फोड़कर जश्न मनाते हुए लोगों के एक समूह को दिखाता है. जहां पुरुष पटाखे जलाने में व्यस्त हैं, वहीं महिलाएं बच्चों के साथ इधर-उधर ताक-झांक करती नजर आ रही हैं.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Pakistan LOC Firing | Pahalgam Attack | Indus Water Treaty | Pakistan | PM Modi