तेज़ बारिश में प्लास्टिक ओढ़े दुर्गा पूजा पंडाल देखने निकले थे कुछ दोस्त, वायरल हुआ Video, अब लोग कर रहे तारीफ

वायरल हो रहे वीडियो में, दोस्तों के एक समूह को प्लास्टिक के कवर के नीचे छिपते और एक पंडाल से दूसरे पंडाल में जाते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तेज़ बारिश में प्लास्टिक ओढ़े दुर्गा पूजा पंडाल देखने निकले थे कुछ दोस्त

कोलकाता (Kolkata) में जहां दुर्गा पूजा का जश्न (Durga Puja celebrations) जोरों पर है, वहीं लगातार हो रही बारिश खेल बिगाड़ रही है. जहां कुछ पंडाल के शौकीनों को शहर और आसपास जाना मुश्किल हो रहा है, वहीं दोस्तों के एक समूह ने बारिश को उत्सव का मज़ा खराब नहीं करने दिया. उन सबने मिलकर कुछ ऐसा किया, जिससे बारिश के बीच पंडालों का दौरा करना संभव हो गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों ने उनकी भावना की सराहना की है. वीडियो को श्रीरूपा चटर्जी ने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसे 1.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में, दोस्तों के एक समूह को प्लास्टिक के कवर के नीचे छिपते और एक पंडाल से दूसरे पंडाल में जाते देखा जा सकता है. यह वीडियो पूरी तरह से उत्सव की सच्ची भावना को दर्शाता है.लोगों को उनके विचार और सबसे महत्वपूर्ण बात, उनकी उत्सव की भावना बहुत पसंद आई.

देखें Video:

\

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War