वैन की छत पर खड़े होकर 4 दोस्तों ने शाहरुख खान के गाने छैंया छैंया… पर किया जबरदस्त डांस, Video हुआ वायरल

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप चार दोस्तों के एक ग्रुप को आकर्षक गाने की धुन पर डांस करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में चारों दोस्त एक शानदार सी वैन(आरवी) के ऊपर डांस कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वैन की छत पर खड़े होकर 4 दोस्तों ने शाहरुख खान के गाने छैंया छैंया… पर किया जबरदस्त डांस

जब भी हम बॉलीवुड के पॉप्युलर डांस नंबर्स की बात करते हैं, तो सबसे पहले हमारी जुंबा पर शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा (Shah Rukh Khan and Malaika Arora) का गाना छैंया छैंया (Chaiyya Chaiyya) ही आता है. बॉलीवुड का ये मशहूर डांस नंबर आज भी लोगों के बीच छाया हुआ है. आप सोच रहे होंगे कि ये हमको कैसे पता है? तो आपको बता दें कि इसी गाने पर डांस करते हुए चार दोस्तों का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप चार दोस्तों के एक ग्रुप को आकर्षक गाने की धुन पर डांस करते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो में चारों दोस्त एक शानदार सी वैन(आरवी) के ऊपर डांस कर रहे हैं और ट्रेन के ऊपर शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा द्वारा किए गए स्टेप्स को फिर से बनाने की रिक्रिएट कर रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूजर जैनिल मेहता ने पोस्ट किया था, जो खुद एक डांसर और कोरियोग्राफर हैं.

इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को ये ग्रुप डांस काफी पसंद आ रहा है और लोग डांस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, "वाह... यह एकदम परफेक्ट था." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, "मुझे इस वर्जन की जरूरत थी."

देखें Video:

बता दें कि छैंया छैंया 1998 की फिल्म दिल से (Dil Se) का एक पॉप्युलर गाना है, जिसमें शाहरुख खान और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस गाने में शाहरुख के साथ मलाइका अरोड़ा थीं और इसे सुखविंदर सिंह और सपना अवस्थी ने गाया था और संगीत एआर रहमान (AR Rahman) ने दिया था. गाने के बोल गुलजार ने लिखे थे.

Featured Video Of The Day
Assembly Elections से पहले Delhi में BJP के लिए PM Modi का बड़ा अभियान, जानिए 10 बड़े Updates