VIRAL: दोस्त के जन्मदिन पर बनाया ऐसा स्पेशल केक, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

Friends Birthday Prank Video: हाल ही में सामने आ रहे इस वीडियो में एक शख्स अपने दोस्त के बर्थडे पर कुछ बेहद अजीबोगरीब स्पेशल केक बनाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी उल्टी आ जाएगी. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
VIRAL: दोस्त के जन्मदिन पर बनाया ऐसा स्पेशल केक, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी

Funny Birthday Prank Video: दोस्त (friends) ही होते हैं, जो हर सुख-दुख (happiness) में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं, लेकिन कुछ दोस्त ऐसे भी होते हैं, जो मौका मिलते ही खुराफात करने से भी पीछे नहीं हटते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपके भी दिमाग का दही हो जाएगा. वीडियो (cake videos) में एक शख्स अपने दोस्त (Friend viral video) के बर्थडे पर कुछ बेहद अजीबोगरीब स्पेशल केक (strange special cake) बनाता नजर आ रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी उल्टी आ जाएगी.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में एक शख्स बड़ी मेहनत से अपने दोस्त के जन्मदिन का केक (birthday cake) तैयार करता नजर आ रहा है, लेकिन इस मेहनत के पीछे की खुराफात देखकर आपका भी मूड खराब हो जाएगा. वीडियो (friend's birthday cake) को पहली नजर में देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो सारे दोस्त मिलकर अपने बर्थडे (birthday boy) बॉय के जन्मदिन की फुल तैयारी में लगा हुआ है, लेकिन असल में जो खुराफात इनके दिमाग में पक रही है, उसे देखकर आपकी भी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.

Advertisement

दरअसल, शख्स यह केक गोबर से बना रहा होता है, जिसे बर्थडे बॉय असली समझ लेता है. सबसे पहले गोबर को केक जैसा शेप दे दिया जाता है. बाद में उसे सेम टू सेम केक की तरह सजा दिया जाता है, ताकि किसी को शख्स की कारस्तानी का पता न चल जाए. बर्थडे बॉय जैसे ही यह केक काटने वाला होता है उसके दोस्त उसके चेहरे को केक पर बुरी तरह से मल देते हैं और वहां से नौ दो ग्यारहा हो जाते हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम  पर इस वीडियो को @sujaljadhav8337 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख 43 हजार लोग लाइक कर चुके है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. इस यूजर ने लिखा, 'भाई चाहे कुछ भी कर लो ये दोस्त कभी नहीं सुधरने वाले.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इस तरह का प्रैंक कौन करता है भाई.' 

Advertisement

मेबेलिन की नई ब्रांड एंबेसडर बनीं सुहाना खान

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: LOC पर अब Firing नहीं हो रही - भारतीय सेना