जंज़ीर में कैद था दोस्त, डॉग ने आज़ाद करा दिया, यूज़र्स बोले- जय-वीरू की जोड़ी को सलाम!

दोनों कुत्ते जिस तरह से वहां से भागते हैं, ऐसे लगता है मानो कोई लड़ाई जीत ली हो और बरसों से बिछड़े दोस्त एक हो गए हों. पलक झपकते ही दोनों दौड़ते हुए दूर निकल जाते हैं और वह बच्ची देखती रह जाती है. वीडियो को एक्स पर 12 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. हाल में पोस्ट हुए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इंटरनेट पर अक्सर जानवरों के वीडियोज खूब पसंद किए जाते हैं. करतब दिखाते तो किसी दूसरे जानवर को डराते, अजीबोगरीब कारनामे करते जानवरों के वीडियोज पर लोग दिल खोल कर लाइक्स बरसाते हैं. ऐसे ही एक वीडियो में एक डेरिंग डॉग नजर आता है जो अपने दोस्त को आजाद कराने के लिए उसके मालिक से सीधे टक्कर ले लेता है. वीडियो देख आपको हंसी भी आएगी और इस डेरिंग डॉग की हिम्मत की आप दाद भी देंगे.

दोस्त को करा लिया आजाद

Epoch Animal Lovers नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर हुए इस वीडियो में एक बच्ची अपने कुत्ते को लिए टहलाने जा रही होती है. भूरे रंग के इस डॉगी के गले में पट्टा बंधा नजर आता है, जिसकी डोर लड़की के हाथ में होती है. लड़की अपने डॉगी के साथ आराम से जा रही होती है, तभी पीछे से दौड़ता हुआ सफेद रंग का दूसरा डॉगी वहां पहुंच जाता है और लड़की से भिड़ जाता है. वह लड़की के हाथ के उसके डॉगी के पट्टे की बेल्ट लेकर अपने जबड़ों में दबा लेता है और फिर अपने दोस्त को आजाद करा कर भाग निकलता है.

डॉगी ने निभाई दोस्ती

दोनों कुत्ते जिस तरह से वहां से भागते हैं, ऐसे लगता है मानो कोई लड़ाई जीत ली हो और बरसों से बिछड़े दोस्त एक हो गए हों. पलक झपकते ही दोनों दौड़ते हुए दूर निकल जाते हैं और वह बच्ची देखती रह जाती है. वीडियो को एक्स पर 12 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. हाल में पोस्ट हुए इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: Jaipur के Amer में हाथियों की सवारी महंगी हो सकती है | Metro Nation @10