यहां सड़क किनारे तेल में तले जा रहे हैं Slippers के पकौड़े, देख लोग बोले- लो चप्पाल खा लो

Fried Chappal Snacks: इन दिनों इंटरनेट पर एक अतरंगी स्ट्रीट फूड काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला चप्पल को तेल में तलती दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अब चप्पल भी तले जाएंगे, वायरल स्नैक ने उड़ाए लोगों के होश

Woman Fries Slippers On Roadside Weird Street Food Video: सोशल मीडिया पर एक बेहद अतरंगी और हैरान कर देने वाला स्ट्रीट फूड वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सड़क किनारे चप्पल जैसी चीज को तेल में तलती हुई नजर आ रही है. देखते ही देखते यह वीडियो करोड़ों लोगों तक पहुंच गया और इंटरनेट पर एक नई बहस छिड़ गई. क्या यह वीडियो असली है या फिर AI का कमाल?

वायरल हुआ 'फ्राइड चप्पल स्नैक' (Woman Fries Slippers on Roadside)

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला 'वायरल क्रिस्पी सैंडल' नाम के स्टॉल पर फ्रायिंग पैन में चप्पल जैसी चीज तल रही है. दिलचस्प बात यह है कि स्टॉल के पास लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है और हर कोई इस अजीबोगरीब स्नैक को चखने के लिए बेसब्र दिख रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @truefacthindi ने शेयर किया था और अब तक इसे 2.2 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

फ्राइड चप्पल स्नैक का वायरल वीडियो (Slippers Fast Food in Malaysia)

कुछ लोग इसे चीन का स्ट्रीट फूड बता रहे हैं, तो कुछ इसे मलेशिया की देन मान रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फास्ट फूड सबसे पहले मलेशिया में शुरू हुआ था, लेकिन इसका वायरल वीडियो चीन से बताया जा रहा है. हालांकि, इंटरनेट पर कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो पूरी तरह से AI जनरेटेड है और ऐसा कोई स्नैक असल में मौजूद नहीं है. वहीं दूसरी ओर, कुछ रिपोर्ट्स यह भी कहती हैं कि यह स्नैक सच में लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है. असल में, यह एक प्रकार का पकौड़ा है जिसे चप्पल के आकार में बनाया जाता है. इसमें आलू, मीट, प्याज और मसालों की स्टफिंग होती है, फिर इसे आटे में लपेटकर गरम तेल में कुरकुरा होने तक तला जाता है.

Advertisement

असली फूड या AI का धोखा? (Fried Chappal Pakode Video)

वीडियो पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अब सच में 'चप्पल खाएगा' का मतलब बदल गया है. वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, फ्लाइंग चप्पल नहीं...अब फ्राइंग चप्पल. ये वायरल वीडियो चाहे सच्चाई हो या AI की कलाकारी, लेकिन इतना तय है कि इंटरनेट पर इसका क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा. अब देखना ये है कि क्या आने वाले दिनों में 'फ्राइड चप्पल' रियल स्ट्रीट फूड मेन्यू में शामिल हो पाएगा या सिर्फ एक वायरल ट्रेंड बनकर रह जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Dalai Lama के खोज की रहस्यमयी और अनोखी प्रक्रिया क्या है? | Buddhism | 15th Dalai Lama | NDTV India