फ्रांस के इस शख्स को भाई भारत की ये खूबी, अपने देश को छोड़ मुंबई में बनाया अपना घर

Jean मूलतः फ्रांस के रहने वाले हैं. लेकिन करीब 21 साल से वो भारत में ही रह रहे हैं और अपने इस एक्सपीरियंस को लाजवाब भी मानते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने भारत में रहने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फ्रांस का ये शख्स करते नहीं थकता भारत की तारीफ

भारत में रहने वाले कई लोग भले ही विदेशों का रुख करते हों लेकिन यूरोप और यूनाइटेड स्टेट्स में भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो भारत में बसना चाहते हैं और बस भी रहे हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं Jean Baptiste. Jean मूलतः फ्रांस के रहने वाले हैं. लेकिन करीब 21 साल से वो भारत में ही रह रहे हैं और अपने इस एक्सपीरियंस को लाजवाब भी मानते हैं. इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने भारत में रहने के अपने एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं और बताया है कि वो कौन सी खास बात है जो वेस्टर्न लोगों का ध्यान अब भारत की तरफ खींच रही है.

शेयर किए अनुभव

Jean Baptiste लंबे समय से मुंबई में रह रहे हैं. उन्होंने एक यू ट्यूब वीडियो में बताया कि किस वजह से उन्होंने इंडिया को रहने के लिए चुना और उनका अनुभव कैसा रहा. उन्हें भारत और फ्रांस के बीच बहुत सी समानताएं नजर आईं. लेकिन जो सबसे खास बात लगी वो ये थी कि भारत में उन्हें पीस ऑफ माइंड मिला. जबकि वो मुंबई जैसे भागते दौड़ते शहर में रहते हैं. इस शहर की फास्ट पेस उन्हें खूब रास आई. अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि भारत में आप कभी अकेला महसूस नहीं कर सकते. यहां के लोग बहुत हंसमुख और मिलनसार हैं. सबसे बड़ी बात कि उनके अंदर वेस्टर्न इगो नहीं है. उन्हें आसानी से दोस्त बनाया जा सकता है.

देखें Video:

Advertisement

फ्रांस और भारत में समानताएं

Jean Baptiste के मुताबिक भारत और फ्रांस में बहुत सारी कल्चर और सोशल समानताएं हैं. दोनों ही देशों में फैमिली बॉन्ड को खूब तवज्जो दी जाती है. दोनों ही देशों का रिच हिस्टोरिक कल्चर रहा है. साथ ही आर्ट और फूड की तरफ खूब झुकाव भी एक समान ही हैं. इन्ही समानताओं की वजह से Jean Baptiste को भारत में रहने में कोई दिक्कत नहीं हुई और वो बहुत आसानी से भारत को अपना घर बना सके.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article