Fart की बदबू से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी, शख्स ने किया ऐसा तगड़ा Invention, लोग बोले- नहीं पड़ेगी रूम फ्रेशनर की जरूरत

एक शख्स ने एक अजीबोगरीब लेकिन मजेदार आविष्कार किया है. उनका इनवेंशन ऐसी गोलियां हैं, जो गैस की बदबू को चॉकलेट की खुशबू में बदल सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजीबोगरीब आविष्कार, अब चॉकलेट, गुलाब और वायलेट जैसी खुशबू में बदलें अपनी गैस की बदबू

Weird Inventions: कहते हैं आवश्यकता आविष्कार की जननी है, लेकिन कुछ आविष्कार ऐसे भी हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके मन में आवश्यकता को लेकर कई जरूर प्रश्न उठ सकते हैं. दरअसल, फ्रांस के एक 65 वर्षीय क्रिश्चियन पोइनचेवल नाम के शख्स ने एक अजीबोगरीब लेकिन मजेदार आविष्कार किया है. उनका इनवेंशन ऐसी गोलियां हैं, जो गैस की बदबू को चॉकलेट की खुशबू में बदल सकती हैं. 

ऐसे हुई शुरुआत (How To Turn Fart Into Good Smell)

फ्रांस के गेसव्रेस गांव के 65 वर्षीय आविष्कारक क्रिश्चियन पोइन्चेवाल ने एक अनोखी गोली विकसित की है, जो पेट की गैस की दुर्गंध को चॉकलेट, गुलाब या वायलेट जैसी मनमोहक खुशबू में बदल देती है. पोइन्चेवाल के अनुसार, 2006 में दोस्तों के साथ एक भारी भोजन के बाद उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति ने उन्हें इस आविष्कार की प्रेरणा दी. उन्होंने बताया कि, दोस्तों के साथ एक यादगार डिनर किया था. भरपेट खाने के बाद हमारे फार्ट इतने बदबूदार थे कि हमारा दम घुटने लगा. हमारे बगल की मेज पर बैठे लोग भी हमसे दुखी हो जाते थे. इसका कुछ तो करना ही था. 

Advertisement

गैस की दुर्गंध को चॉकलेट की खुशबू में...(French inventor flatulence solution)

इस समस्या का समाधान खोजने के लिए, पोइन्चेवाल ने प्राकृतिक अवयवों जैसे वेजिटेबल कोयला, सौंफ, समुद्री शैवाल, पौधों का रेजिन, बिलबेरी और कोको जेस्ट का उपयोग करके एक विशेष फार्मूला विकसित किया. ये अवयव न केवल गैस की गंध को बदलते हैं, बल्कि पाचन में भी मदद करते हैं और पेट की सूजन को कम करते हैं. पोइन्चेवाल ने अपनी कंपनी 'लुटिन मालिन' (चतुर इम्प) के माध्यम से 2007 से इन गोलियों की बिक्री शुरू की. वर्तमान में, उनकी वेबसाइट 'pilulepet.com' पर ये गोलियां विभिन्न खुशबुओं जैसे गुलाब, वायलेट, चॉकलेट और वेलेंटाइन डे के लिए विशेष अदरक संस्करण में उपलब्ध हैं. 60 कैप्सूल की एक बोतल लगभग €9.99 (लगभग ₹800) में बेची जाती है.

Advertisement

अजीबोगरीब आविष्कार (flatulence odor pills)

दिलचस्प बात यह है कि पोइन्चेवाल ने पालतू कुत्तों के लिए भी एक पाउडर विकसित किया है, जो उनके गैस की गंध को कम करता है. इन गोलियों की लोकप्रियता के बारे में पोइन्चेवाल बताते हैं, "कुछ लोग इन्हें इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उन्हें गैस की समस्या होती है, जबकि अन्य इसे मजाक के रूप में अपने दोस्तों को उपहार में देते हैं. क्रिसमस के दौरान बिक्री में हमेशा वृद्धि होती है." हालांकि, इन गोलियों की प्रभावशीलता पर चिकित्सा समुदाय में मिश्रित प्रतिक्रियाएं हैं. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि गैस की गंध को बदलने के बजाय, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली अपनाना अधिक प्रभावी हो सकता है.

Advertisement

तगड़ा Invention... (Pet Ki Gas Ko Khusbu Me Badal Degi Ye Tablet)

यूजर्स कमेंट सेक्शन में आकर इस आविष्कार पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- चलो अब एक बड़ी समस्या हल हो गई. दूसरे यूजर ने कहा कि, अब ये एक-एक करके हमारे सारे हथियार छीन लेते हैं. तीसरे यूजर ने लिखा कि अब हमें रुम फ्रेशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी. चौथे यूजर ने कहा कि, मुझे तो ये अपने आदमी के लिए खरीदनी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

Featured Video Of The Day
Realme P3 Series, Apple M3 Ultra Mac Studio के बारे में जानिए सब कुछ | Gadgets 360 With TG