परिवार बढ़ाने के लिए इस शहर में मुफ़्त में दी जा रही है ज़मीन, ये शर्तें करनी होंगी पूरी

ये बात है सही है कि भारत में जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं कुछ ऐसे देश हैं, जहां की स्थिति बिल्कुल उलट है. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के क्विल्पी शहर (Australian town Quilpie)से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां की जनसंख्या बिल्कुल कम है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

ये बात है सही है कि भारत में जनसंख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, वहीं कुछ ऐसे देश हैं, जहां की स्थिति बिल्कुल उलट है. अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के क्विल्पी शहर (Australian town Quilpie)से एक अनोखा मामला सामने आ रहा है. यहां की जनसंख्या बिल्कुल कम है. आंकड़ों के अनुसार यहां की आबादी सिर्फ 800 है. ऐसे में यहां के प्रशासन के लिए जनसंख्या बढ़ाना एक चुनौती लग रहा है. यहां की लोकल अथॉरिटी जनसंख्या बढ़ाने के लिए लोगों को मुफ्त में जमीन देने की घोषणा (Free land offer) की है.

द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के क्विल्पी शहर में बेहद कम लोग रहते हैं. ऐसे में यहां की लोकल ऑथोरिटी लोगों को बसाने की कोशिश कर रही है. इतना ही नहीं, यहां कई कामगारों की ज़रूरत भी है. ऐसे में लोकल अथॉरिटी यहां भत्ता भी देने की बात कह रही है. लेकिन शर्त ये है कि नागरिक ऑस्ट्रेलिया का ही होना चाहिए.


क्विल्पी सिटी काउंसिल ने शहर में आबादी की कमी को दूर करने के लिए इस तरह की पेशकश की है. जनसंख्या की कमी की वजह से पश्चिमी क्वींसलैंड राज्य के इस क्षेत्र में पशुपालन और भेड़पालन से जुड़ी नौकरियों को भरने में बाधा का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement


सिटी काउंसिल को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि शहर में लोग घर बनाने के लिए मुफ्त जमीन के लालच में आएंगे. लेकिन दो सप्ताह से भी कम समय में पूरे ऑस्ट्रेलिया और विदेश से करीब 250 से अधिक लोगों ने मुफ्त जमीन के बारे में जानकारी ली है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Protest In Turkey: तुर्की में क्यों भड़के दंगे? | Istanbul Clashes | X Ray Report