बॉल खेलते हुए लोमड़ी के बच्चों का Video हुआ वायरल, लोगों को खूब आ रहा पसंद

सोशल मीडिया पर दो लोमड़ी के बच्चों का बॉल खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा जो आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बॉल खेलते हुए लोमड़ी के बच्चों का Video हुआ वायरल

दिनभर काम में बिजी रहने के बाद थकान को दूर करने के लिए जानवरों के बच्चे के वीडियो हमेशा सबसे अच्छी चीज़ होते हैं. बच्चे किसी भी जानवर के हों, देखने में सभी क्यूट होते हैं और उनकी हरकतें भी काफी मजेदार होती हैं. सोशल मीडिया पर दो लोमड़ी के बच्चों (Fox Cubs Video) का बॉल खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा जो आपको मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देगा.

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में लोमड़ी के दो बच्चे एक गेंद खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों बिल्लियों की तरह उछल-कूद करते और उछलते-कूदते गेंद से खेलते दिखी दे रहे हैं. गेंद को पकड़ते समय एक बच्चा लुढ़क जाता है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- लोमड़ी के बच्चे बॉल से खेल रहे हैं.

देखें Video:

वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. जहां कुछ ने बच्चों को पालतू बनाने की इच्छा व्यक्त की, वहीं अन्य ने वीडियो की लंबी सीरीज शेयर करने को कहा.

भारत जैसे देशों को और मानवीय मदद करनी चा झारखंड: देवघर में 46 घंटे लंबा रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन पूरा, 40 से ज्‍यादा लोगों को बचाया गया

Featured Video Of The Day
Donald Trump On Panama Canal and Mars: अच्छा हुआ America नहीं आए China के President Jinping!