इस तस्वीर में आपको हाथी के कितने पैर दिखे 4 या 5 ? लोगों का चकराया सिर, फिर भी नहीं दे पाए सही जवाब

आप इस तस्वीर से जुड़े सवाल का जवाब देने में इस वजह से परेशान हो रहे हैं क्योंकि कलाकार ने बड़ी ही चालाकी से हाथी की ये तस्वीर बनाई है. ड्राइंग में एकमात्र सही हाथी का पैर पिछला बायां पैर है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस तस्वीर में आपको हाथी के कितने पैर दिखे 4 या 5 ?

इस भ्रम ने दर्शकों को कई वर्षों से हैरान कर दिया है, क्योंकि इस तस्वीर में यह पता लगाना नामुमकिन है कि हाथी के कितने पैर हैं. कुछ लोग कहते हैं कि जानवर सामान्य 4 पैरों पर चल रहा है, जबकि कई ने बताया कि हाथी के 5 पैर हैं. आपको तस्वीर में हाथी के कितने पैर दिखे? कुछ लोगों को लगता है कि इस सवाल का जवाब देना किसी के लिए भी असंभव है. तो चलिए आप भी आज़माइए इस पहेली को और हमे बताइए कि आपका जवाब क्या है.

दरअसल, आप इस तस्वीर से जुड़े सवाल का जवाब देने में इस वजह से परेशान हो रहे हैं क्योंकि कलाकार ने बड़ी ही चालाकी से हाथी की ये तस्वीर बनाई है. ड्राइंग में एकमात्र सही हाथी का पैर पिछला बायां पैर है. वह पैर सही तरह से बना है, लेकिन बाकी नहीं हैं. ”

अगर आप बहुत करीब से देखते हैं, तो आप देखेंगे कि बाकी पैरों में उसका पैर पूरी तरह से नहीं बना है. मूल रूप से, कलाकार ने पैर काट दिए और पैरों की छवियों को वास्तविक पैरों के बीच रख दिया. तो देखा आपने किस तरह से कलाकार ने लोगों को भ्रमित करने के लिए कितनी चालाकी से ये चित्र बनाया है. किसी के लिए भी ये बता पाना मुश्किल है कि हाथी के 4 पैर हैं या 5.

बच्‍ची के जन्‍म की खुशी को बनाया खास, हेलीकॉप्‍टर के जरिये घर लेकर पहुंचा परिवार

Featured Video Of The Day
UP Madrasa Act: SC ने इलाहाबाद हाइकोर्ट का फैसला रद्द किया,17 लाख छात्रों को नहीं बदलने होंगे स्कूल