Bikini में घूम रहीं विदेशी लड़कियों के बीच अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, देखें रिएक्शन

Bikini Giral Viral Video: हाल ही में इंटरनेट पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र के बीच पर बिकनी में घूम रही विदेशी लड़कियों के बीच भारतीय परिधान में एक महिला नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बीच पर बिकनी में घूम रही थी विदेशी लड़कियां, अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, ऐसा था रिएक्शन

Indian Woman Arrived Wearing A Sari On Sea Beach: यूं तो समुद्र के किनारे अक्सर बिकिनी में विदेशी लड़कियों को घूमते देखा जाता है. आपने भी कभी न कभी किसी बीच पर ऐसा देखा ही होगा, जहां लोग नहाने के बाद समुद्र किनारे मजे से समुद्र की लहरों का लुत्फ उठाते हुए आराम करते नजर आते हैं. विदेशों में तो यह बेहद ही आम बात है, लेकिन इंडिया के बीचस में ऐसा कम ही देखा जाता है. हाल ही में एक बीच का वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब देखा जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में समुद्र के बीच पर बिकनी में घूम रही विदेशी लड़कियों के बीच भारतीय परिधान में एक महिला नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे लहंगा चुन्नी पहने महिला के आस-पास कई विदेशी महिलाएं सिर्फ बिकिनी में ही टहल रही हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा यह वीडियो भारत के बाहर का है, इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आपको बैकग्राउंड में नीला समुद्र दिखाई दे रहा होगा, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है. वहीं, पथरीले इलाके में एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिस पर लोगों का आना-जाना लगा हुआ है. इसी प्लेटफॉर्म पर बिकिनी पहनें विदेशी लड़कियों को घूमते देखा जा रहा है. वीडियो में आगे इन विदेशी लड़कियों के बीच से लहंगा चुन्नी पहनीं एक भारतीय महिला सिर पर पल्लू ओढ़कर चलती हुई नजर आ रही है. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अरे काकी कहां पहुंच गई.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्यों, सिर्फ ये जगहें ऐसे लोगों के लिए ही होती है क्या? ऐसे कपड़ों में भी लोग घूम सकते हैं.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'जब दो अलग दुनिया एक यूनिवर्स में मिली.'

Advertisement

* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...

Advertisement

देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: AAP, BJP या CONGRESS...किसके वादों में ज्यादा दम? देखें