विदेशी लड़कियों ने 'लंदन ठुमकदा' गाने पर किया 'गर्दा देसी डांस', यूज़र्स बोले- ज़बर्दस्त, जिंदाबाद

इस वीडियो को TheWings नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चार लड़कियां आपस में मिलकर माहौल बना रही हैं. इस डांस को देखकर कई लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

फिल्म क्वीन का गाना 'लंदन ठुमकदा' का जलवा अभी भी बरकरार है. ये गाना इतना सुपरहिट हुआ था कि हर शादी या शुभ अवसर पर लोग इसे बजाते ते. कंगना रानौत का डांस भी इस गाने में देखने को मिला था. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर यह गाना फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने पर विदेशी लड़कियों ने बहुत ही सुंदर डांस किया है.  लोग इनके डांस को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.  

देखें वीडियो
 

इस वीडियो को TheWings नाम के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे चार लड़कियां आपस में मिलकर माहौल बना रही हैं. इस डांस को देखकर कई लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वीडियो को करोड़ों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर 10 लाख से ज़्यादा लोगों के लाइक्स देखने को मिल रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है- बहुत ही सुंदर डांस है. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूज़र ने लिखा है- एनर्जी देख कर दंग हो गया हूं.

Featured Video Of The Day
Raksha Bandhan 2025: एक Muslim महिला एक Hindu डॉक्टर को हर साल क्यों बांधती है राखी?| Rakhi Muhurat