अरे बाप रे! लाश के पास 10 मिनट बैठने के लिए 25 हजार रु सैलरी दे रही ये कंपनी, ऐसे होगा सेलेक्शन

दरअसल, यह जॉब ऑफर आया है, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन से, जहां डेड बॉडी के पास 10 मिनट बैठने के लिए सैलरी के तौर पर 25 हजार रुपये मिलेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाश के पास बैठने के पैसे दे रही ये कंपनी

अगर आपको कोई कहे कि आपको 10 मिनट के लिए एक लावारिश लाश के पास बैठना है तो क्या आप बैठेंगे? यकीनन नहीं. अगर आपको लाश के पास 10 मिनट बैठने के लिए 25 हजार रुपये सैलरी मिलेगी तो तब आप बैठेंगे..? क्यों पड़ गए ना सोच में. जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल रूंह कंपा देने वाले इस जॉब विज्ञापन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. दरअसल, यह जॉब ऑफर आया है, दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन से, जहां डेड बॉडी के पास 10 मिनट बैठने के लिए सैलरी के तौर पर 25 हजार रुपये मिलेंगे. इसके लिए आवेदकों को एक टेस्ट पास करना होगा.

कैसे होगा सेलेक्शन?  (  Creepy Job Offer Goes Viral)

साउथ चाइन मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, बीती 11 दिसंबर को इस जॉब का विज्ञापन छपा था. रुशान झिनमाइक ह्यूमन रिसॉर्स कॉरपोरेशन लिमिटेड कंपनी ने यह जॉब ऑफर निकाला है. इस जॉब में आवेदक को 10 मिनट के लिए बहुत ही ज्यादा ठंडे वातावरण में लाश के पास बैठना होगा. इसी के साथ आवेदक का मेंटल और फिजिकल टेस्ट भी होगा इस जॉब के लिए 45 साल तक और नौजवान योग्य हैं. इसमें 24 घंटे की शिफ्ट होगी. फ्रीजिंग टेस्ट के साथ-साथ आवेदक का बैकग्राउंड भी चेक होगा, साथ ही मेडिकल चेकअप और फिर इंटरव्यू होगा. नौकरी मिलने के बाद उन्हें 6 महीने की प्रोबेशन पीरियड पूरा करना होगा, जिसके बाद योग्यता के आधार पर उनकी जॉब पर्मानेंट होगी.

नाइट शिफ्ट का मिलेगा एक्स्ट्रा पैसा  ( Spending 10 Minutes With Dead Bodies)

वहीं, रुशान के लोगों को इस जॉब के लिए स्पेशल कैटेगरी में रखा जाएगा. बता दें, इस जॉब का फॉर्म भरने के लिए फीस 853 रुपये है, जबकि रुशान के लोगों के लिए यह फ्री है. वहीं, 25 हजार रुपये सैलरी के अलावा नाइट शिफ्ट करने वालों को अतिरिक्त पैसा मिलेगा. सोशल मीडिया पर वायरल इस विज्ञापन पर कई लोगों की हंसी छूट रही है तो कईयों का कहना है कि कोई मजबूर इंसान ही इस जॉब के लिए अप्लाई करेगा.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Mumbai में अभिनेत्री की Car ने मेट्रो प्रोजेक्ट पर काम कर रहे मजदूरों को रौंदा, एक की मौत
Topics mentioned in this article