मार्क्स के लिए छात्र ने टीचर से कहा,'आपको बेटे और परिवार की कसम, हमको 28 नंबर दे दीजिए'

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक आंसरशीट में छात्र अपने टीचर को लिखा है- सर, मुझे 28 नंबर दे दीजिए. आपकी फैमिली की कसम, आपके बेटे की कसम.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक कलाकार लोग होते हैं. लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं. कई बार सोशल मीडिया पर हमें ऐसी चीज़ें देखने को मिल जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. अभी हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छात्र अपने शिक्षक से 28 नंबर मांगने के लिए उतर पुस्तिका में परिवार और बेटे की कसम दे रहा है. इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.

तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक आंसरशीट में छात्र अपने टीचर को लिखा है- सर, मुझे 28 नंबर दे दीजिए. आपकी फैमिली की कसम, आपके बेटे की कसम.

टीचर और स्टूडेंट का ये संवाद बेहद फनी लग रहा है. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर बहुत ही ज्यादा वायरल हो रही है. इस तस्वीर के अलावा एक और तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक छात्र एक भोजपुरी गाने को जवाब के रूप में लिख दिया है.

तस्वीर देखें

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे छात्र ने भोजपुरी के एक फेमस गाने की स्क्रिप्ट को लिख दिया है. लोगों को इस तस्वीर को देखने के बाद बहुत ही ज्यादा हंसी आ रही है.

वीडियो देखें- द्रौपदी मुर्मू के समर्थन पर एक-दो दिन में फैसला लेंगे उद्धव ठाकरे 

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?