कई साल तक एक शख्स ने कौओं को खिलाया खाना, बदले में पक्षी ने दिया अनमोल तोहफा

प्यार को प्यार से जीता जा सकता है. कहा जाता है कि इंसानों से ज़्यादा पक्षी- जानवर प्यार की भाषा समझते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ख़बर ट्रेंड कर रही है. खबर में एक कौआ और एक शख्स की कहानी है. शख्स कई सालों से कौओं को भोजन देता था,

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

प्यार को प्यार (Love and Care) से जीता जा सकता है. कहा जाता है कि इंसानों से ज़्यादा पक्षी- जानवर (Animals and Birds) प्यार की भाषा समझते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ख़बर ट्रेंड (Trending News) कर रही है. खबर में एक कौआ (Crow) और एक शख्स की कहानी है. शख्स कई सालों से कौओं को भोजन देता था, ऐसे में कौए ने उस इंसान को एक अनमोल तोहफा दे कर साबित कर दिया कि प्यार सिर्फ इंसान ही नहीं, पक्षी भी करते हैं. ये मामला अमेरिका (USA) का है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ट्वीट देखें

ये ट्वीट स्टूअर्ट डालक्विस्ट द्वारा किया गया है. स्टूअर्ट डालक्विस्ट एक संगीतकार हैं, साथ ही साथ पक्षी प्रेमी भी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक जानकारी साझा की थी. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए बताया कि उनके परिवार ने दो कौओं की सेवा की. उन जोड़ों के अलावा उनके बच्चों की भी देखभाल की. बाद में वो चले गए, मगर कुछ दिन बाद देखा कि वहां एक गुलदस्ता जैसी चीज़ रखी हुई थी. स्टूअर्ट डालक्विस्ट ने बताया कि ये बेहद सुखद पल था. 

इस तस्वीर को स्टूअर्ट डालक्विस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक 37 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं, 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article