22 जनवरी को फ्री में समोसे खाने का न्योता दे रहा ये शख्स, वायरल वीडियो देख लोग बोले- भाई सच्चा भक्त है

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में लोग खासे उत्साहित हैं, इस बीच एक स्ट्रीट फूड स्टॉल मालिक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये शख्स 22 जनवरी को फ्री में समोसे खिलाने का न्योता दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में फ्री समोसे खिलाएंगा ये फूड विक्रेता.

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा देश राममय हो गया है. हर जगह राम नाम की गूंज है और लोग 22 जनवरी की तैयारी में जुटे हैं. 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और देश विदेश से हजारों लोग यहां पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में लोग खासे उत्साहित हैं, इस बीच एक स्ट्रीट फूड स्टॉल मालिक का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये शख्स 22 जनवरी को फ्री में समोसे खिलाने का न्योता दे रहा है.

फ्री मिलेगा चाय-नाश्ता

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में फूड स्टॉल वाला 22 जनवरी को सभी को फ्री समोसे खिलाने के लिए न्योता दे रहा है. शख्स कहता है कि, श्रीराम आ रहे हैं, देश भर के लोग 22 जनवरी को समारोह बनाएंगे. वो भी इस समारोह का हिस्सा बनते हुए 22 जनवरी को सभी को फ्री में समोसे खिलाएगा. शख्स कहता है कि, वह भले गरीब हो लेकिन राम मंदिर बनने की खुशी में वह 22 जनवरी को चाय नाश्ता फ्री में देगा और उस दिन को दिवाली की तरह मनाएगा.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

यूजर्स बोले- तुम तो बहुत अमीर हो

वीडियो को साढ़े 8 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 60 हजार लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर ढेरों लोग कमेंट भी कर रहे हैं, कोई शख्स को भक्त तो कोई भला इंसान बता रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, गरीब आदमी हो सकते हो, लेकिन दिल बहुत बड़ा है आपका. वहीं दूसरे ने लिखा, भाई तेरे जैसे अमीर बहुत कम है. वहीं एक यूजर ने लिखा, यह है एक सच्ची श्रद्धा है, भगवान के प्रति इतना प्रेम की छोटी सी कमाई में भी खुशी-खुशी सब कुछ लुटाने को तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Iran conflict: इज़रायल ने माना कि Tehran में Ismail Haniyeh को उसने ही मारा | NDTV Duniya
Topics mentioned in this article