Food Delivery Worker Interrupts Live TV In Kuwait: कुवैत टीवी पर एक लाइव इंटरव्यू के दौरान बेहद अजीब और चौंकाने वाला वाकया कैमरे में कैद हो गया. खगोलशास्त्री और इतिहासकार डॉ. अदेल अल सादौन (Adel Al Saadoun) का इंटरव्यू चल रहा था, तभी अचानक एक फूड डिलीवरी ब्वॉय सीधे सेट पर आ पहुंचा. इस मामले ने ना सिर्फ एंकर्स को चौंका दिया, बल्कि इंटरनेट पर भी हंगामा मचा दिया. यह वीडियो 7 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया गया था और देखते ही देखते वायरल हो गया. जहां कुछ यूज़र्स ने इसे मज़ेदार बताया, वहीं कुछ लोगों ने स्टूडियो की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए.
Live Show में घुसा Delivery Boy (Kuwait TV viral video)
लाइव शो के दौरान जब डिलीवरी ब्वॉय कैमरे के सामने से गुजरता है, तो अदेल अल सादौन शांत रहते हुए कहते हैं, एक आदमी हमारे सामने से गुजर रहा है...वो डिलीवरी वाला है. वहीं एंकर्स ने भी प्रोफेशनलिज़्म दिखाते हुए बिना घबराए शो को जारी रखा, जिसे कई लोगों ने सराहा. इस मामले के बाद कुवैत की सूचना मंत्रालय (Ministry of Information) ने तत्काल आंतरिक जांच के आदेश दिए और स्टूडियो मैनेजर को निलंबित कर दिया गया है.
यहां देखें वीडियो
वीडियो ने मचा दिया इंटरनेट पर तहलका (Food delivery man on live TV)
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूज़र @sanalinstathreads ने लिखा, खाना देने आया था, गलती से देशभर में अनस्क्रिप्टेड मुस्कान फैल गई. वहीं दूसरे यूज़र @tayyeeb_gonna_rise ने लिखा, आपकी टेबल तक डिलीवरी सर. एक अन्य यूज़र ने तंज कसते हुए कहा, कोई उसे गेट पर लेने नहीं गया तो वह सीधे शो में आ गया, लेकिन जहां कुछ लोग इसे हल्के-फुल्के मज़ाक के रूप में देख रहे हैं, वहीं कई लोगों ने गंभीर सवाल उठाए हैं, अगर कोई डिलीवरी ब्वॉय आसानी से सरकारी चैनल के लाइव सेट तक पहुंच सकता है, तो कोई भी कुछ बोल सकता है या विरोध प्रदर्शन कर सकता है. यह मामला भले ही कुछ लोगों के लिए मनोरंजन का विषय हो, लेकिन इसने सरकारी संस्थाओं में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता जरूर बढ़ा दी है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा