फूड ब्लॉगर ने चॉकलेट सॉस और दूध से बनाई मैगी, लोग बोले- ‘ये सितम कब चलेगा’

कुछ लोग खाने के साथ इतने घटिया किस्म के एक्सपेरिमेंट कर देते हैं, जिसे देखकर लोगों का सिर ही चकरा जाता है. इन दिनों फिर से एक लड़की ने मैगी (Maggi) के साथ ऐसा ही कुछ कर दिया, जिसे देख कई लोग बुरी तरह चिढ़ गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

मैगी नूडल्स (Maggi Noodels) का नाम सुनते ही लोगों की जीभ लपलपाने लगती है. यही वजह है कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग हर कोई मैगी खाना पसंद करता है. मैगी (Maggi) को बहुत आसानी से और बेहद कम समय में पकाया जा सकता है. मगर कई लोग अपने पसंदीदा फूड के साथ तमाम तरह के नए एक्सपेरिमेंट करते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन कुछ लोग इतने घटिया किस्म के एक्सपेरिमेंट कर देते हैं, जिसे देखकर लोगों का सिर ही चकरा जाता है. इन दिनों फिर से एक लड़की  ने मैगी के साथ ऐसा ही कुछ कर दिया, जिसे देख कई लोग बुरी तरह चिढ़ गए.

यूं तो खाने के मामले में हर किसी की अपनी अलग पसंद हैं. लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर मैगी की एक ऐसी रेसिपी वायरल (Viral Recipe) हो रही है, जिसे देख आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. आलम ये है कि इस अजीब रेसिपी को देखने के बाद कुछ लोगों को पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. वीडियो में एक फूड ब्लॉगर दूध और चॉकलेट सॉस का उपयोग कर मैगी तैयार बनाती दिखाई दे रही है. इस अजीब रेसिपी को देखने के बाद कुछ लोगों ने लिखा, पता नहीं लोग मैगी के साथ और क्या-क्या करेंगे.

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फूड ब्लॉगर अंजलि ढींगरा (Anjali Dhingra) ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की नूडल्स के पैकेट के साथ आने वाला मसाला नहीं मिलाती है. जबकि उन्हें उम्मीद की थी कि वह मीठी सेवइ जैसा कुछ स्वाद होगा, लेकिन रिजल्ट पूरी तरह से अलग था. असल में एक यूजर ने अंजलि से इस अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन को ट्राई करने को कहा था. वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "इसका स्वाद बहुत ज्यादा बेकार लग रहा है. फूड ब्लॉगर के इस एक्सपेरिंट से यूजर्स काफी नाखुश नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy Final: पूर्व क्रिकेटर Madan Lal ने दी Team India को बधाई | NDTV India