हिरण की जोरदार छलांग का वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- 'ये तो गोल्ड मेडल का हकदार है'

यकीनन आपने किसी न किसी जानवर को छलांग लगाते तो देखा ही होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा हिरण का वीडियो छा गया है जिसकी अद्भुत छलांग देखकर कुछ यूजर्स ने कह रहे हैं- ये हिरण तो सच में 'उड़' रहा है

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

जंगल की दुनिया सच में अनोखी है, यहां कब क्या घट जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. कुछ एक बार तो जंगल में ऐसे नजारें देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देख लोगों के होश उड़ जाते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हिरण का वीडियो (Video) खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब ये वीडियो लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. दरअसल वीडियो में दिखाई दे रहे हिरण ने ऐसी छलांग लगाई कि लोगों दंग रह गए.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी पेंच नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक हिरण दौड़कर कच्ची सड़क पर आता है और गजब की छलांग लगाता है. बस इसी लम्हें को किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर लिया. इस नजारे का स्लो-मोशन में देखकर साफ मालूम हो रहा है कि हिरण की छलांग कितनी कमाल है. हिरण एक छलांग में सड़क की दूसरी ओर लैंड करता है, और फिर वहां से गायब हो जाता है.

यहां देखिए वीडियो-

कई यूजर्स का का मानना है कि हो सकता है कि लोगों की मौजूदगी से हिरण को खतरा महसूस हुआ हो और इसलिए उसने ये छलांग लगाई. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि मैंने तो सोचा भी नहीं था कि हिरण इस तरह का जंप लगा सकता है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि इसे तो गोल्ड मेडल मिलना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: प्रेमी ने प्रेमिका को खास अंदाज में किया प्रपोज, वायरल वीडियो जीत रहा लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो @WildLense_India ने 15 जनवरी को शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा- ...और ऊंची और लंबी छलांग का गोल्ड मेडल जाता है. अब ये वीडियो हर जगह छा चुका है. अब तक इस क्लिप को 71 हजार से अधिक व्यूज, 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही, यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी इसे खूब शेयर किया जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Sidharth Shukla से दोस्ती, Rubina Dilaik से अनबन, पंजाबी मूवी Badnaam- Jasmin Bhasin & Jayy Randhawa