Comedian Reacts To Video Of Man Eating Fried Rose: कई लोगों को याद होगा बचपन में गुलाब हाथ में आता था, तो उसकी पंखुड़ियां तोड़ कर खा जाया करते थे. कुदरत की खूबसूरती समेटे इस गुलाब के ढेरों रंग हैं. लाल होता है तो प्यार का रंग बन जाता है. गुलाबी, पीला, नीला या सफेद इसका हर रंग कुछ कहता है. कभी आपने सोचा कि, प्यार की अलग-अलग जुबान बोलने वाले इस गुलाब को तल कर मसाला डालकर खाया भी जा सकता है. सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक गुलाब को पैन में गर्मागर्म तेल में रोस्ट कर मसाला डालकर खाते देखा जा रहा है, जिसके बाद एक देसी इंफ्लुएंसर द कुर्ता गाय ने फूलों के मैन्यू पर बेस्ड एक वीडियो तैयार किया है.
यहां देखें पोस्ट
A post shared by Vividh 2.0 (@thekurtaguy)
क्या है मेन्यू में खास?
आप किसी रेस्टोरेंट में जाएंगे तो खाने के लिए क्या ऑर्डर करेंगे? पनीर बटर मसाला, वेज बिरयानी, पनीर 65. नॉन वेजिटेरियन हुए तो शायद चिकन 65, मटन बिरयानी, बटर चिकन जैसी चीजें ऑर्डर कर दें, लेकिन द कुर्ता गाय के गार्डन कैफे में आपको मेन्यू कुछ यूं मिलेगा. रोज 65, सनफ्लावर बिरयानी, बटर लिली, हिबिस्कस (गुड़हल) पराठा. मजेदार बात ये है कि ग्राहक को ये मैन्यू बताया, लेकिन उसने ऑर्डर कर दिया जैस्मीन मसाला, जिसके ऊपर से चाहिए एक्स्ट्रा पेैटल्स भी. इसके जवाब में वेटर उसे गेंदे के फूल की खीर भी कॉम्प्लिमेंट्री देने की बात करता है. इस वीडियो को शेयर कर द कुर्ता गाय ने पूछा है कि, आपको कौन सा फूल खाना पसंद है? नीचे ये भी लिखा है कि, फूलों का बतौर स्ट्रीट फूड बिकने का वीडियो वायरल होने के बाद वो ये वीडियो बना रहे हैं.
फूलों को बचाना
इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहे इस वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'वो तंदूरी गुलाब किसी लड़की को दिया होता तो सिंगल नहीं होते.' एक यूजर ने लाफिंग इमोजी शेयर करते हुए लिखा कि, 'ऐसे लोगों से अपने फूल बचा कर रखें.' एक यूजर ने लिखा कि, 'गुलाब इसलिए खा रहे हैं क्योंकि उनके क्रश ने उनको रिजेक्ट कर दिया.'
प्रिंटेड स्लिट ड्रेस में दिखा सुहाना खान का 'किलर' लुक
Featured Video Of The Day Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP