मछुआरे ने पकड़ी अजीबोगरीब मछली, विशाल आकार देख हैरान हुए लोग, बोले- मछली है या राक्षस !

एक विशाल बाघ कस्तूरी (tiger muskie) को पकड़कर सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. कनेक्टिकट फिश एंड वाइल्डलाइफ ने फेसबुक (Facebook) पर विशाल मछली की एक तस्वीर शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मछुआरे ने पकड़ी अजीबोगरीब मछली

अमेरिका के एक मछुआरे (US fisherman) ने कनेक्टिकट की लिलिनोना झील (Connecticut's Lake Lillinonah) में एक विशाल बाघ कस्तूरी (tiger muskie) को पकड़कर सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है. कनेक्टिकट फिश एंड वाइल्डलाइफ (Connecticut Fish and Wildlife) ने फेसबुक (Facebook) पर विशाल मछली की एक तस्वीर शेयर की. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “गर्मियों में आपकी मछली पकड़ना कैसा चल रहा है ?! हाल ही में पकड़े गए एक प्रभावशाली बाघ कस्तूरी की इस तस्वीर को शेयर करने के लिए जो को धन्यवाद."

शेयर किए जाने के बाद से, मछली के आकार ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं अब कहीं तैरना नहीं चाहता. एक और ने लिखा, "क्या राक्षस है!" "मेरे साथ उस तैराकी के बारे में सोचकर मुझे खुशी नहीं होगी. तीसरे ने कहा, प्रागैतिहासिक लगता है.” चौथे ने लिखा, "मैं मछली से परिचित नहीं था और गूगल किया. यह एक रिकॉर्ड तोड़ने वाला हो सकता है. प्रभावशाली."

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: BJP उम्मीदवारों की लिस्ट पर बड़ा अपडेट