सांप को निगलने की कोशिश कर रही थी मछली, तभी दूसरे सांप ने मछली पर किया Attack और फिर जो हुआ... - देखें Video

मछली सांप का शिकार करते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन इस दौरान मछली के साथ जो हुआ उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सांप को निगलने की कोशिश कर रही थी मछली, तभी दूसरे सांप ने मछली पर किया Attack

सोशल मीडिया पर एक्सर बड़े हैरतअंगेज और खौफनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर हमारा दिल दहल जाता है. ऐसे वीडियो ज्यादातर खतरनाक जानवरों और उनके शिकार करने के होते हैं. जानवरों के यही वीडियो कई बार हमारे रोंगटे खड़े कर देते हैं. एक ऐसा ही वीडियो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक मछली सांप का शिकार करते हुए दिखाई दे रही है, लेकिन इस दौरान मछली के साथ जो हुआ उसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. तो आइए देखते हैं आखिर क्यों लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे इस वीडियो को देखकर.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मछली अपने मुंह में एक बड़े सांप को भरने की कोशिश कर रही है. मछली ज्यादा बड़ी नहीं है फिर भी वो इतने बड़े सांप को मिगलने की कोशिश कर रही है. लेकिन कुछ ही पलों बाद आप देखेंगे कि एक और सांप वहां पहुंचता है और मछली को सांप का शिकार करते देख वो खुद को रोक नहीं पाता और मछली पर पीछे से अटैक कर देता है. दूसरा सांप भी मछली को पीछे से अपने मुंह में भर लेता है और उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश कर रहा है. देखिए कैसे ये मछली दोनों सांपों बीच में फंसी हुई है.

देखें Video:

ये वीडियो देखने में काफी खतरनाक है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मछली को सांप का शिकार करते हुए और सांप को मछली का शिकार करते हुए तो आपने पहले भी देखा होगा, लेकिन कभी इस तरह शिकार का ऐसा वीडियो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.

BSF जीप के पुर्जे-पुर्जे को किया अलग, फिर कुछ ही देर में जोड़ डाला वापस

Featured Video Of The Day
Pizza खाने से पहले ये जरूर देखिए! कहीं स्वाद के साथ ज़हर तो नहीं खा रहे? | Khabron Ki Khabar