भारत में लॉन्च हुई सर्वाइकल कैंसर की पहली स्वदेशी वैक्सीन, लोगों ने कहा- देश के लिए गर्व का पल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सर्वाईकल कैंस की वैक्सीन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 200 से लेकर 400 रुपये तक हो सकती है. फिलहाल इसकी सही कीमत तय नहीं की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

SII Launch Cervical Cancer Vaccine: देश के लिए आज एक ऐतिहासिक पल है. भारत में सर्वाइकल कैंसर के लिए वैक्सीन (Cervical Cancer Vaccine) अगले कुछ ही महीनों में उपलब्ध हो जाएगी. समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने आज (गुरुवार) को आमलोगों को जानकारी दी. एएनआई के अनुसार, अदार पूनावाला ने कहा है कि पहले इस टीके को भारत के लोगों को दी जाएगी और बाद में पूरी दुनिया के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी.

ट्वीट देखें

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस खबर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सर्वाईकल कैंस की वैक्सीन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत 200 से लेकर 400 रुपये तक हो सकती है. फिलहाल इसकी सही कीमत तय नहीं की गई है. अदार पूनावाला ने कहा है कि यह खोज मेडिकल साइंस के लिए बहुत बड़ी खोज है.

Advertisement

इस वैक्सीन के बारे में जानें

  • यह वैक्सीन भारत में निर्मित हुई है
  • अगले दो सालों में 20 करोड़ डोज बनाने की तैयारी की जा रही है.
  • देश में सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जंग अब और आसान होगी.

WHO की एक रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाइकल कैंसर गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में होता है. HPV नाम का वायरस सर्वाइकल कैंसर पैदा करने में सबसे अधिक जिम्मेदार है. इस खबर पर सोशल मीडिया में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में ये भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो शुरुआत है. आनेवाले दिनों में और भी वैक्सीन बनेंगी, जिसकी मदद से कैंसर को रोका जा सकता है.

Advertisement

वीडियो देखें- आज शाम की बड़ी सुर्खियां : 01 सितंबर, 2022

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence | मुर्शिदाबाद में क्यों बहा मासूमों का खून | Mamata Banerjee| Khabron Ki Khabar