100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता... महिला की 'तलाक मेहंदी' हुई वायरल, यूजर्स बोले- Divorce कोई जश्न मनाने की चीज़ नहीं

इस वीडियो को संध्या यादव (@mehandibysandhyayadav) नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया था, जो अपने बायो के अनुसार मेहंदी आर्टिस्ट हैं. इसका कैप्शन था "तलाक मेहंदी."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिला की 'तलाक मेहंदी' हुई वायरल

Divorce Mehendi: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी-ऐसी चीजें वायरल हो रही हैं, जिनके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर पाते. ऐसी ही चीजों की लिस्ट में शामिल हो गई है अब एक अनोखी "तलाक मेहंदी" (Divorce Mehendi). जी हां, इंटरनेट पर तलाक मेंहदी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो वर्गों में विभाजित हो गए हैं. जहां एक वर्ग ने इसे क्रिएटिव बताया तो वहीं दूसरे वर्ग का कहना है कि "तलाक कोई जश्न मनाने की चीज़ नहीं है." 

वायरल हो रहे इस वीडियो को संध्या यादव (@mehandibysandhyayadav) नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया था, जो अपने बायो के अनुसार मेहंदी आर्टिस्ट हैं. इसका कैप्शन था "तलाक मेहंदी." वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक हाथ को "सुखी विवाहित जीवन" के प्रतीक डिज़ाइन से सजाया गया है. हालांकि, फिर क्लिप एक अन्य डिज़ाइन पर जाती है जो "तलाक" को दर्शाती है. हाथ पर मेहंदी से "आखिरकार तलाक" (Finally divorce) लिखा हुआ है.

देखें Video:

वीडियो तब से वायरल हो गया है और दर्शकों से कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. इस कॉन्सेप्ट से इंप्रेस एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई, यह कुछ नया देखने को मिला." एक अन्य यूजर ने इस विचार की आलोचना करते हुए लिखा, "मैं समझता हूं कि तलाक दर्दनाक है - कोई भी टूटा हुआ रिश्ता नहीं चाहता है, और कोई भी गलत रिश्ते में नहीं रहना चाहता है - लेकिन कौन इसे इस तरह से मनाता है, यार?" दूसरे कमेंट में लिखा था, "केवल मजबूत लोग ही ऐसा कर सकते हैं. आगे खुशहाल जीवन- किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रहने से बेहतर है कि आप अकेले रहें जो आपकी तारीफ नहीं करता." एक ने लिखा, "ज़िंदगी में पहली बार ऐसी मेहंदी देखी."

ये भी पढ़ें: रील बनाती दिखीं घर की बहुएं और ससुर बना रहे रोटियां, वायरल Video देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग, बोले- घोर कलयुग है...

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Illegal Immigrants in India: Bihar में Yogi वाला इलाज! Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article