आसमान में लहराया तिरंगा...फाइटर जेट्स ने इस तरह दी सलामी, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

15 अगस्त यानी आज पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है. इस बीच भारतीय फाइटर जेट प्लेन ने आसमान में तिरंगे की छटा बिखेरते हुए खूबसूरत फॉर्मेशन दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

आज 15 अगस्त को भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. इससे पहले ही जगह-जगह पर कई आयोजन शुरू हो चुके हैं, इस बीच भारतीय फाइटर जेट प्लेन ने आसमान में तिरंगे की छटा बिखेरते हुए खूबसूरत फॉर्मेशन दी है. सोशल मीडिया पर फाइटर जेट्स का करतब दिखाता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह से आसमान में पूरा तिरंगा नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

जब आसमान में नजर आया तिरंगा

इंस्टाग्राम पर vk_creativeideas नाम से बने इस पेज पर भारतीय फाइटर जेट्स का एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में फाइटर जेट प्लेन तरह-तरह के करतब दिखाते हुए और तिरंगे के केसरिया, सफेद और हरे रंग से आसमान में तिरंगे की छटा बिखेरते नजर आ रहे हैं. इस दौरान यह फाइटर जेट प्लेन समुद्र के ऊपर और आसमान के नीचे जिस तरह का फार्मेशन दे रहे हैं, उसे देखकर वाकई रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यह वीडियो यकीनन मंत्रमुग्ध कर देगा.

Advertisement

भारत की आन-बान-शान तिरंगा

सोशल मीडिया पर तिरंगा फॉर्मेशन करता हुआ फाइटर जेट का यह करतब दिखाता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अद्भुत नजारा.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'जय हिंद.' इसी तरह से हजारों लाखों यूजर्स ने इस पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'भारत माता की जय, जय हिंद जय भारत.' इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस बार देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इस मौके पर तरह-तरह के आयोजन स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थानों में किए जा रहे हैं. इसी के साथ ही दिल्ली के लाल परेड पर भी अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police