इलाके को लेकर आपस में भिड़ गए दो बाघ, दहाड़ सुनकर डर से कांप उठेगा कलेजा

सोशल मीडिया पर हाल ही में दो बाघों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

अपनी ताकत, फुर्तीलेपन और अपार शक्ति के कारण बाघ जंगल के राजा शेर से भी भिड़ जाता है. यूं तो शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, लेकिन शेर के मुकाबले बाघ भी कुछ कम नहीं होते है, इससे जंगल के अन्य जानवर भी थर-थर कांपते हैं, लेकिन कई बार अपनी ताकत के बल पर ये अपने ही गुट से भिड़ जाते हैं. हाल ही में ऐसे ही दो बाघों की जबरदस्त लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर जहां आपको अपनी ही आंखों पर भरोसा कर पाना मुश्किल हो जाएगा. वहीं दूसरी ओर लड़ाई के वक्त दोनों बाघों की दहाड़ सुनकर यकीनन आपका भी कलेजा डर से कांप उठेगा.

दहाड़ सुनकर कांप उठेगा कलेजा

क्या आपने कभी दो बाघों की भिड़ंत देखी है. अगर आपका जवाब ना है तो इस वीडियो को देखना तो बनता है. वीडियो में बाघों को अपने नुकीले पंजों से इस तरह भिड़ते शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर इस वीडियो को @crazyclipsonly नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'कैमरामैन को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.'

यहां देखें वीडियो

बाघों की लड़ाई का जबरदस्त वीडियो 

महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 24.3 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो में दो बाघ एक-दूजे के खून के प्यासे नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दोनों बाघ एक-दूसरे की और तेजी से दौड़ते हुए आते हैं और फिर पंजों से लड़ने लगते हैं. इस दौरान दोनों बाघ अपने पिछले पैरों पर खड़े नजर आते हैं. हालांकि, वीडियो के अंत तक आप नहीं समझ पाएंगे कि कौन किस पर भारी पड़ा. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने दावा किया है कि, 'यह रणथंभौर नेशनल पार्क का वीडियो है, जहां दो टाइगर आपस में लड़ रहे थे.'

Featured Video Of The Day
Parliament Winter Session: सदन को दूंगा वंदे मातरम का विरोध करने वालों की लिस्ट- Amit Shah
Topics mentioned in this article