जन्म के कुछ घंटे बाद ही मां के साथ चल पड़ा हाथी का बच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये मनमोहक तस्वीर

इस फोटो में कुछ ही घंटों पहले पैदा हुआ एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) अपनी मां के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है. ये फोटो इतनी मनमोहक है कि हमें यकीन है कि ये फोटो आपके चेहरे पर भी जरूर मुस्कुराहट ला देगी.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
जन्म के कुछ घंटे बाद ही मां के साथ चल पड़ा हाथी का बच्चा

इंटरनेट की दुनिया में जानवरों और पशु-पक्षियों की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो की भरमार है. आए दिन आपको सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. ये फोटो देखने में काफी क्य़ूट. इस फोटो में कुछ ही घंटों पहले पैदा हुआ एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) अपनी मां के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है. ये फोटो इतनी मनमोहक है कि हमें यकीन है कि ये फोटो आपके चेहरे पर भी जरूर मुस्कुराहट ला देगी.

वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि कुछ घंटों पहले पैदा हुआ एक हाथी का बेहद क्यूट बच्चा अपनी मां के साथ रास्ते पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फोटो के बैकग्राउंड में हरा भरा घना जंगल दिखाई दे रहा है, जहां हाथी अपने छोटे से बच्चे के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

देखें Video:

Advertisement

इस फोटो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "सुंदर कॉम्बो. कुछ घंटे का हाथी का बच्चा माँ को रास्ता दिखा रहा है.”

Advertisement

शेयर किए जाने के बाद ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस फोटो पर अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोगों को ये फोटो बेहद पसंद आ रही है और लोग फोटो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितना सुंदर नज़ारा है. दूसरे ने लिखा- हाथी का बच्चा बाल गणेश है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Birmingham में Team India ने रचा इतिहास, Virat Kohli ने Tweet कर दी बधाई