इंटरनेट की दुनिया में जानवरों और पशु-पक्षियों की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो की भरमार है. आए दिन आपको सोशल मीडिया पर जानवरों के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा. ये फोटो देखने में काफी क्य़ूट. इस फोटो में कुछ ही घंटों पहले पैदा हुआ एक हाथी का बच्चा (Baby Elephant) अपनी मां के साथ जाते हुए दिखाई दे रहा है. ये फोटो इतनी मनमोहक है कि हमें यकीन है कि ये फोटो आपके चेहरे पर भी जरूर मुस्कुराहट ला देगी.
वायरल फोटो में आप देख सकते हैं कि कुछ घंटों पहले पैदा हुआ एक हाथी का बेहद क्यूट बच्चा अपनी मां के साथ रास्ते पर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फोटो के बैकग्राउंड में हरा भरा घना जंगल दिखाई दे रहा है, जहां हाथी अपने छोटे से बच्चे के साथ जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
देखें Video:
इस फोटो को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "सुंदर कॉम्बो. कुछ घंटे का हाथी का बच्चा माँ को रास्ता दिखा रहा है.”
शेयर किए जाने के बाद ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस फोटो पर अबतक 3 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोगों को ये फोटो बेहद पसंद आ रही है और लोग फोटो पर ढेरों रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- कितना सुंदर नज़ारा है. दूसरे ने लिखा- हाथी का बच्चा बाल गणेश है.