फवाद खान के सामने बैठकर पाकिस्तानी सिंगर ने गाया हमसफर का गाना, सुनकर ऐसे मुस्कुराए एक्टर, धड़कनें हो जाएंगी तेज़

फवाद खान, माहिरा खान (Mahira Khan) के साथ पाकिस्तानी धारावाहिक (Pakistani serial) हमसफर में मुख्य अभिनेता थे. वो हमसफ़र था... गाना इसका टाइटल ट्रैक था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फवाद खान के सामने बैठकर पाकिस्तानी सिंगर ने गाया हमसफर का गाना

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की आखों और उनकी स्माइल पर लड़कियां फिदा हो जाती हैं. पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत में भी लड़कियां उनकी दीवानी हैं. फिर चाहे उनके शो हों या फिर उनकी फिल्में, फैंस उन्हें हर रोल में पसंद करते हैं. अपनी एक्टिंग से वो दर्शकों का दिल जीत लेते हैं. उनका एक पाकिस्तानी शो हमसफर लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हुआ. जिसमें वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ नजर आए थे. इस शो को तो शायद भारत में भी हर किसी ने जरूर देखा होगा. इस शो का टाइटल सॉन्ग इसकी जान है. जिसे हर कोई सुनना पसंद करता है. सोशल मीडिया पर अब इसी गाने को गाते हुए एक पाकिस्तानी सिंगर (Pakistani singer) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें फवाद खान भी नज़र आ रहे हैं. अगर आप भी फवाद खान (Fawad Khan) के फैन हैं तो आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए. 

बता दें कि फवाद खान, माहिरा खान (Mahira Khan) के साथ पाकिस्तानी धारावाहिक (Pakistani serial) हमसफर में मुख्य अभिनेता थे. वो हमसफ़र था... गाना इसका टाइटल ट्रैक था. फवाद और उनकी पत्नी सदफ के सामने पॉप्युलर सिंगर जीशान अली ने मन को सुकून देने वाले ये गाना गाया था.

फवाद के सामने गाना परफॉर्म करने को लेकर जीशान काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. और अभिनेता के एक्सप्रेशन और स्माइल यह बताने के लिए काफी थी कि उसे जीशान का गाना बहुत पसंद आया.

Advertisement

वीडियो में लिखा है, "फवाद अफजल खान के सामने गाते हुए अपने फैन मोमेंट को जी रहा हूं."

देखें Video:

Advertisement

अब तक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. और इंस्टाग्राम यूजर्स तो जैसे फिदा हो गए. एक यूजर ने लिखा, "इसे लूप पर देख रहे हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "बेहतरीन."
 

Advertisement

हुगली की डिजाइनर ने डिजाइन किया ब्रिटेन के राजा-रानी के लिए ड्रेस

Featured Video Of The Day
BREAKING: Parliament में कल पेश होगी Waqf Bill पर JPC की रिपोर्ट, Jagdambika Pal करेंगे प्रस्तुति