17 के थे तो पिता नहीं रहे, पेट के लिए पेंटर और डिलीवरी बॉय बने, अब अधिकारी बन कर प्रेरित कर रहे हैं

इस वीडियो को शेयर करते हुए IAS अधिकारी ने लिखा है- सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है, इसलिए लोगों के ताने से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलना. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
17 के थे तो पिता नहीं रहे, पेट के लिए पेंटर और डिलीवरी बॉय बने, अब अधिकारी बन कर प्रेरित कर रहे हैं

Success Story of Abin Gopi: सफलता एक ऐसी कहानी है, जिसे पाने के लिए लोगों को बहुत ही ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कुछ लोगों के सामने ऐसी परिस्थितियां आती हैं कि वे टूट जाते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो परिस्थितियों से लड़ते हैं और इतिहास रच देते हैं.  इसी बात को सच साबित कर दिखाया है केरल के अबिन गोगोई ने. अबिन जब 17 साल के थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई. घर संभालने के लिए अबिन ने बहुत मेहनत की. पेंटर का काम किया, डिलीवरी बॉय का काम किया फिर अधिकारी बन कर सबको प्रेरित कर दिया. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को Dr Sumita Misra IAS ने शेयर किया है.

देखें वीडियो

इस वीडियो को शेयर करते हुए IAS अधिकारी ने लिखा है- सफलता शर्म से नहीं साहस से मिलती है, इसलिए लोगों के ताने से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलना. 

Advertisement

इस वीडियो को देखने के बाद आप काफी पॉजिटिव हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे का साथ शेयर किया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर कर आईएएस अधिकारी अबिन की कहानी पूरी दुनिया के सामने लाना चाहती हैं. लोगों ने मान लिया था कि अबिन का कोई भविष्य नहीं है. उनके पिता नारियल बेचते थे और परिवार का पालन करते थे. 17 साल की उम्र में पिता ने साथ छोड़ दिया. अबिन पढ़ाई करना चाहते थे, मगर घर की ज़िम्मेदारियों के कारण पेंटर बन गए. उसके बाद डिलीवरी बॉय बने. मात्र 2 साल के प्रयास में केरल के सिविल सर्विस में अपना दम दिखाया. वर्तमान में ये रेवेन्यू विभाग में काम कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahashivratri 2025: Ujjain Mahakaleshwar मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, देखें भक्तिमय माहौल