बेटी की शादी में पिता ने नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी' पर किया धांसू डांस, दिखाए जबरदस्त मूव्स, हैरान रह गए लोग

"हमारे पिता-बेटी के डांस (father-daughter dance) में मेरे पिता ने बॉलीवुड आइटम सॉन्ग (Bollywood item song) पर डांस किया."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बेटी की शादी में पिता ने नोरा फतेही के गाने 'ओ साकी साकी' पर किया धांसू डांस

लॉस एंजेलिस की डांसर और ऑर्थोडॉन्टिस्ट (Los Angeles-based dancer and orthodontist) अनीशा के (Anisha Kay) और उनके पिता कुषाण का एक जबरदस्त डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दोनों इन दिनों इंटरनेट की पसंदीदा पिता-बेटी की जोड़ी (father-daughter duos) बन चुके हैं. अनीशा की शादी में दोनों का डांस करते हुए एक वीडियो इंटरनेट वायरल हो रहा है. लोग उनके इस डांस के दीवाने हो रहे हैं, खासकर जब दुल्हन के पिता नोरा फतेही (Nora Fatehi') के गाने "ओ साकी साकी" (O Saki Saki) पर डांस कर रहे हैं. पिता को अनीशा के साथ कदम मिलाते हुए देखा जा सकता है और जब वो गाने में अपने अविश्वसनीय डांस मूव्स खासकर हुक स्टेप्स दिखाते हैं.

अनीशा ने वीडियो में एक स्टिकर जोड़ा जिसमें लिखा था, "हमारे पिता-बेटी के डांस (father-daughter dance) में मेरे पिता ने बॉलीवुड आइटम सॉन्ग (Bollywood item song) पर डांस किया." कैप्शन में, उन्होंने नोरा फतेही को टैग किया और लिखा, "वह आपके जगह पर आ रहे हैं."

देखें Video:

Advertisement

कुछ दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'साकी साकी ने मुझे आउट कर दिया! ब्रावो डैड!" दूसरे ने लिखा, "यह अब तक का सबसे अच्छा बाप-बेटी का डांस होना चाहिए!" एक यूजर ने कमेंट किया, "मैं उनकी मंच पर मौजूदगी को भूल नहीं पा रहा हूं." एक यूजर ने लिखा, 'डैड ने वाइब चेक पास किया. दूसरे ने लिखा, "उनके पास अमिताभ बच्चन की तरह स्टेप्स हैं." 

Advertisement

अनीशा ने अपनी परफॉर्मेंस का 5 मिनट, 10 सेकेंड का एक वीडियो भी यूट्यूब पर शेयर किया. उसने इसे कैप्शन दिया, "इस डांस को टिकटॉक पर इतना प्यार मिला कि मुझे इसे यहां पोस्ट करना पड़ा! मेरे पिता और मैं अपने पिता-बेटी के डांस के लिए कुछ अलग करना चाहते थे और मुझे कुछ मजेदार पलों के बारे में पता था जिन्हें मैं दिखाना चाहती थी. आशा है कि आप लोगों को यह पसंद है!" एक यूजर ने कमेंट किया, "पूरे वीडियो में मैं मुस्कुरा रहा था."

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter