पापा ने तो कमाल कर दिया... बेटी के स्कूल का पहला दिन, खुशी में पिता ने किया ऐसा काम, जो अबतक किसी ने नहीं किया होगा

इंटरनेट पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. लोग वीडियो देखने के बाद पिता की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेटी के स्कूल का पहला दिन, खुशी में पिता ने किया ऐसा काम

पिता और बेटी का रिश्ता बेहद खास होता है. पिता अपनी बेटी की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है. बहुत से पिता और बेटी के बीच तो काफी दोस्ताना व्यवहार भी देखने को मिलता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो अब से पहले आपने कभी नहीं देखा होगा. इस वीडियो में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी के लिए कितना ज्यादा खुश हो सकता है और उसकी खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है.

बेटी को बैंड बाजे के साथ पहुंचाया स्कूल

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि बेटी के स्कूल का पहला दिन होता है और पिता अपनी बेटी को बैंड बाजे के साथ स्कूल पहुंचाने जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटी बच्ची अपनी छोटी सी साइकिल पर बैठी है और परिवार के लोग उसके साथ हैं. बच्ची के साथ ही बैंड बाजा वाले भी चल रहे हैं. वे सभी लोग जब ल्कूल के सामने पहुंचते हैं, तो स्कूल की टीचर्स और स्टाफ उनका वेलकम करने के लिए बाहर निकलते हैं. 

देखें Video:

Advertisement

लोग कर रहे पिता की तारीफ

इंटरनेट पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को पसंद भी आ रहा है. लोग वीडियो देखने के बाद पिता की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है- स्कूल के पहले दिन पिता अपनी बेटी को बैंड बाजा के साथ स्कूल ले गया. 28 सेकंड के इस वीडियो को अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 6 हज़ार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.

Advertisement

यह बेटी कितनी भाग्यशाली है

वीडियो पर लोग प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- यह उसके लिए बहुत यादगार होगा. दूसरे यूजर ने लिखा- यह बेटी कितनी भाग्यशाली है, लेकिन मेरी बेटी से ज्यादा नहीं, क्योंकि हम हर जन्मदिन पर उसके ऊपर एक लाख रुपये खर्च करते हैं. तीसरे ने लिखा- दिल को छू गया.

Advertisement

ये भी देखें: बीवी हो तो ऐसी... पत्नी ने पति को दिया ऐसा सरप्राइज, खुशी के मारे गले लगाकर रोने लगा हस्बैंड, Video देख भर आएंगी आंखें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kailash Mansarovar Yatra: कैलाश का अद्भुत रहस्य: एक झील 'पवित्र', दूसरी का पानी छूना भी 'पाप'