बेटी के लिए पिता बना डांस पार्टनर, इमोशनल वीडियो ने जीते लाखों दिल

Emotional dance performance: दिल छू लेने वाले इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची स्कूल के कार्यक्रम में अपने पापा के साथ डांस करती नज़र आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Father daughter dance video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची स्कूल के कार्यक्रम में डांस करती नज़र आती है. इस डांस में सभी बच्चे जोड़े में परफॉर्म कर रहे हैं, लेकिन उस बच्ची का पार्टनर किसी वजह से स्टेज पर नहीं पहुंच पाया. शुरुआत में बच्ची थोड़ी झिझकते हुए अकेले डांस करती है, लेकिन तभी एक ऐसा पल आता है जो इस वीडियो को बेहद खास बना देता है. 

स्टेज पर अकेली डांस कर रही बेटी (school function viral video)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, बच्ची को अकेला नाचते देख उसके पिता तुरंत स्टेज पर आते हैं और बिना किसी झिझक के उसकी जोड़ी बन जाते हैं. बच्ची अपने पापा को देखकर खुश हो जाती है और दोनों पापा बेटी मिलकर पूरे कॉन्फिडेंस और मस्ती के साथ डांस पूरा करते हैं. इस प्यारे पल को देखकर वहां मौजूद हर कोई तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाता है. वीडियो को जिसने भी देखा, वो इस पिता के जज़्बे और बेटी के प्रति उनके प्यार का कायल हो गया.

यहां देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल (papa beti ka video)

यह वीडियो ना सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस है, बल्कि यह एक बड़ा मैसेज भी देता है. जब बच्चे को ज़रूरत हो, तो मां-बाप से बढ़कर कोई सहारा नहीं होता. यह पल दिखाता है कि एक पिता अपने बच्चे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है, चाहे वह स्टेज पर डांस ही क्यों न करना पड़े. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और इसे देखकर लोग कमेंट्स में अपने-अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Kashmir: जंगल में मिला आतंकियों का अड्डा! Operation Mahadev Inside Story | Pahalgam का बदला पूरा!