मेले में सामान बेच रहा पिता, थककर पैर से लिपटकर सोया बेटा, गरीबी क्या-क्या दिखाती है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा बच्चा, दिनभर की थकान से चूर होकर, मेले में अपने पिता के पैरों से लिपटकर सो गया है. पिता वहीं खड़े होकर सामान बेच रहे हैं. न कुर्सी है, न कुछ और...बस जिम्मेदारी है, जो उन्हें रुकने नहीं देती. बच्चे के सिर पर पिता का हाथ कभी-कभी हल्के से फिसलता है, जैसे दुआ दे रहा हो.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गोद नहीं मिली, तो थककर पिता के पैरों से ही लिपटकर सो गया बच्चा

Father Son Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पहली नजर में सब कुछ सामान्य लगता है. एक शख्स बाजार में खिलौना बंदूकें बेच रहा है, चारों तरफ रौनक है, लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन कैमरा जैसे ही थोड़ा नीचे जाता है, दिल ठहर सा जाता है. उसके पैरों से लिपटा एक छोटा बच्चा गहरी नींद में है. न कोई बिस्तर, न आराम...बस पिता की मौजूदगी ही उसकी सबसे महफूज जगह है. वीडियो में एक और बच्चा भी पास खड़ा दिखाई देता है, जो शायद उसी शख्स का बेटा है. यह मंजर देखते ही लोग इमोशनल हो गए.

मजबूरी की तस्वीर, जो बोलती नहीं मगर सब कह जाती है (child sleeping viral video)

भीड़-भाड़ वाले मेले में एक पिता खिलौना बंदूकें बेच रहा है और उसका मासूम बच्चा थककर उसके पैरों से लिपटकर सो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि हर मुस्कान के पीछे एक जद्दोजहद छिपी होती है. वीडियो में न कोई संवाद है, न कोई आंसू…फिर भी हर फ्रेम दिल को छू जाता है. यह दृश्य बताता है कि रोजी-रोटी की जद्दोजहद में कई पिता अपने आराम, अपनी नींद, अपनी खुशियां कुर्बान कर देते हैं. मेले की चकाचौंध के बीच यह खामोश तस्वीर गरीबी और मेहनतकश जीवन की सच्चाई बयां कर रही है.

सोशल मीडिया पर उमड़ा जज्बातों का सैलाब (Emotional Viral Video India)

वीडियो पर हजारों लोगों ने इमोशनल प्रतिक्रियाएं दी हैं एक यूजर ने लिखा, 'जिस पिता ने बच्चे को कभी गोद से नीचे नहीं उतारा, आज वही बच्चे की नींद के लिए खड़ा है.' किसी ने कहा, 'यह वीडियो नहीं, हकीकत की तस्वीर है.' हालांकि, वीडियो की जगह और तारीख की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इसकी भावनात्मक सच्चाई से लोग खुद को जोड़ पा रहे हैं. कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की, तो कुछ ने सिस्टम और समाज पर सवाल उठाए. वहीं, कुछ कमेंट्स ऐसे भी थे जो इस सच्चाई की तल्खी को बयान करते हैं कि गरीबी सिर्फ हालात नहीं, एक पीढ़ी-दर-पीढ़ी चलने वाली मजबूरी बन जाती है.

खिलौने बेचता बाप और पैरों में सिमटी मासूम नींद (emotional father son story)

यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि मेहनत सिर्फ शब्द नहीं, रोज़ जिया जाने वाला सच है. यह उन अनगिनत मेहनतकश पिताओं की कहानी है, जिनकी मोहब्बत शोर नहीं करती, बस जिम्मेदारी निभाती है. यह वीडियो सिर्फ एक पिता और बच्चे की कहानी नहीं है, बल्कि उन लाखों परिवारों की हकीकत है जो रोजी-रोटी के लिए अपने बच्चों को साथ लेकर काम करने को मजबूर हैं. यह हमें याद दिलाता है कि 'आराम' और 'चॉइस' हर किसी के हिस्से में नहीं आती. कहीं बच्चे खिलौनों से खेलते हैं, तो कहीं उन्हीं खिलौनों की बिक्री के बीच नींद पूरी करते हैं. यह वीडियो कोई सनसनी नहीं, बल्कि एक आईना है, जो समाज की खामोश तकलीफों को दिखाता है. शायद यही वजह है कि यह क्लिप लोगों के दिल तक पहुंची, क्योंकि इसमें दिखावा नहीं, सिर्फ एक बाप की मेहनत और बच्चे की बेखौफ नींद है...बेइंतहा मोहब्बत और कुर्बानी के साथ.

ये भी पढ़ें:- घर में बनी 'देसी टेस्ला', एक बार फुल चार्ज करने पर चले 100 KM, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Advertisement

ये भी पढ़ें:- एक चिड़िया की जान बचाने के लिए क्रैन से लटक गया शख्स, VIDEO देख लोग कर रहे सैल्यूट

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: Bengal में ED के खिलाफ FIR दर्ज | Mamata Banerjee |ED Raid