जब पापा बने शोस्टॉपर, बेटे की एंट्री रह गई फीकी, डांस फ्लोर पर मचाया ऐसा धमाल...स्टेप्स देख लड़कियां भी हुईं फैन

वीडियो में पापा-बेटे की जोड़ी ज़बरदस्त डांस करती नजर आ रही है. इस पिता-पुत्र की केमिस्ट्री ने न सिर्फ मेहमानों को, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नाच मेरी जान पर पापा ने डांस से जीता दिल, बेटे को भी दी टक्कर

Man sangeet dance video with father on Naach Meri Jaan: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों दिलों को छू लिया है. यह वीडियो एक शादी की संगीत सेरेमनी का है, जिसमें एक बेटा और पिता की जोड़ी (father son bonding) ज़बरदस्त डांस परफॉर्म्स देती नजर आ रही हैं. यह डांस बॉलीवुड फिल्म 'ट्यूबलाइट' के हिट गाने 'नाच मेरी जान' पर किया गया है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

बेटे ने शुरू किया डांस, लेकिन लाइमलाइट ले गए पापा (father son dance video)

वीडियो की शुरुआत होती है बेटे के सोलो डांस से, जो मस्ती और आत्मविश्वास से स्टेज पर थिरकता है, लेकिन असली सरप्राइज तब आता है जब उसके पिता डांस फ्लोर पर आते हैं और एकदम परफेक्ट स्टेप्स (Indian wedding dance) के साथ बेटे का साथ देते हैं. इस पिता-पुत्र की केमिस्ट्री ने न सिर्फ मेहमानों को, बल्कि सोशल मीडिया यूज़र्स को भी मंत्रमुग्ध कर दिया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

फुल स्वैग में पापा, डांस मूव्स में छोड़ा यंगस्टर्स को पीछे (viral sangeet performance)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें कैप्शन लिखा है, POV: A dad-son moment you weren't ready for” यानी एक ऐसा पापा-बेटे का पल, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस वीडियो को देखकर लोग इमोशनल भी हो रहे हैं और खुश भी. यूज़र्स की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. एक यूज़र ने लिखा, शो स्टॉपर तो पापा ही हैं. वहीं किसी ने कमेंट किया, सुपर पापा. एक और यूज़र ने चुटकी ली, पूरे पुरुष समाज की तरफ से सलाम है.

Advertisement

संगीत में बाप-बेटे ने मारी एंट्री (Naach Meri Jaan dance)

लोगों का मानना है कि यह वीडियो सिर्फ एक डांस परफॉर्मेंस नहीं, बल्कि एक पिता और बेटे के खूबसूरत रिश्ते की मिसाल है. आज जहां कई बार जनरेशन गैप की बातें होती हैं, वहीं यह वीडियो दिखाता है कि जब दिल मिल जाएं, तो स्टेप्स भी खुद-ब-खुद मेल खाने लगते हैं. ऐसे दिल छू लेने वाले मोमेंट्स ही भारतीय शादियों को खास बनाते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है और शेयर किया जा रहा है. यह सिर्फ एक डांस नहीं, एक इमोशनल जर्नी है, जिसमें हर कदम प्यार, अपनापन और खुशी से भरा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका

Featured Video Of The Day
कातिल Muskan और Sahil का अब खेल होगा खत्म! Police ने कर लिया इंतजाम