Instagram लाइक्स के लिए बच्ची की जान से खेल गया बाप, देख लोगों ने कहा- क्या पैरेंट्स हैं

Reel Ke Liye Jaan Jokhim Mein: हाल ही एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पिता ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के चक्कर में अपनी ही मासूम बच्ची की जान खतरे में डाल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Instagram Reel के चक्कर में पिता ने बच्ची की जान खतरे में डाली

Father Risks Daughter For Reel: राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सोशल मीडिया पर चिंता की लहर फैला दी है. यहां एक व्यक्ति ने कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए अपनी मासूम बेटी की जान खतरे में डाल दी. मामला भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र के बांध बारैठा का है, जहां उमा शंकर नामक व्यक्ति 4 जुलाई को अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ घूमने गया था. घूमते-घूमते उमा शंकर को इंस्टाग्राम Reel बनाने का मन हुआ और उसने अपनी बच्ची को बांध के किनारे बने लोहे के एंगल पर खड़ा कर दिया, जो सीधा गहरे पानी के ऊपर था. इस वक्त बांध में भारी बारिश के कारण पानी लबालब भरा हुआ था और बहाव भी तेज था. यह हरकत किसी भी बड़े हादसे को दावत दे सकती थी.

बच्ची से पैरेंट्स ने करवाया खतरनाक स्टंट (social media ke chakkar mein bachchi ki jaan)

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग गुस्से और हैरानी में हैं. वीडियो वायरल होने के बाद उमा शंकर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो डिलीट कर दी, लेकिन तब तक मामला लोगों की नजरों में आ चुका था. स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद अब बांध पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, ताकि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत दोबारा न हो. फिलहाल पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की पहचान शुरू कर दी है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है.

पिता ने बच्ची को बांध के किनारे खड़ा किया (dam par bachchi viral clip)

भरतपुर पुलिस का कहना है कि रील बनाने के नाम पर जान को जोखिम में डालना गैर-कानूनी है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं प्रशासन की ओर से भी लोगों को चेतावनी दी गई है कि सोशल मीडिया के लाइक्स और फॉलोअर्स की दौड़ में ऐसे खतरनाक स्टंट करने से बचें. यह घटना एक सख्त सबक है कि सोशल मीडिया का क्रेज इंसान को सोचने की क्षमता से भी आगे ले जा सकता है, लेकिन इसकी कीमत अपनों की जिंदगी से नहीं चुकाई जा सकती.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Trump Tariff | MNS Workers Attack | Himachal Pradesh Cloudburst | Top Headlines of the day