पिता ने बेटे की खुशी के लिए बनाया लकड़ी का टैंक, देखने के बाद आप भी कहेंगे- पापा बहुत प्यारे हैं

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टैंक पर बैठा हुआ है. ये टैंक लकड़ी का है, इसे इसी शख्स ने बनाया है. अपने बेटे को खुश करने के लिए इस शख्स ने लकड़ी का टैंक बनाया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

एक पिता अपने पुत्र के लिए कुछ भी कर सकता है. उसे खुश करने के लिए दुनिया से लड़ लेता है. सोशल मीडिया पर तमाम ऐसे वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप दंग हो जाएंगे. इस वीडियो में एक पिता अपने बेटे को खुश करने के लिए एक पुरानी गाड़ी को टैंक में बदल देता है और उसपर सवारी करता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग ख़ूब सराह रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स टैंक पर बैठा हुआ है. ये टैंक लकड़ी का है, इसे इसी शख्स ने बनाया है. अपने बेटे को खुश करने के लिए इस शख्स ने लकड़ी का टैंक बनाया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को उमा शंकर सिंह ने umashankarsingh नाम के यूज़र ने शेयर किया है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kunal Kamra Controversy: अब भी पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, तो सीधा होंगे गिरफ्तार? | Eknath Shinde