VIDEO: बेटे की शादी में आंखों से छलके पिता के जज्बात, दिल की बात सुन इमोशनल हो गया हर कोई

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पिता का वीडियो इन दिनों लोगों को इमोशनल कर रहा है. वीडियो में एक पिता के जज्बात छलकते ही आंख नम हो गईं. वेडिंग फंक्शन में बेटे के लिए निकले पिता के चंद अल्फाजों ने सबकी आंखों को नम कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इमोशनल फादर का ये वीडियो हो रहा वायरल

हर बच्चा अपने माता-पिता के दिल का टुकड़ा होता है, लेकिन जब जज्बातों की बात आती है, तो कई बार मां हमेशा बाजी मार जाती है. मां के आंसू, उनका गुस्सा, उनका प्यार, सब कुछ अक्सर पिता पर भारी ही पड़ता है. हमेशा रौब में नजर आने वाले पिता भी कहां ये कोशिश करते हैं कि, बच्चों के सामने अपना ममतामयी पहलू जाहिर कर सकें. अपने आंसुओं को छिपा जाना, बच्चों की खुशी में चुपचाप खुश होना, नाउम्मीदी में हिम्मत बंधाना, ये सब एक पिता ही कर सकता है. वे अक्सर जज्बात छिपाते हैं इसका ये मतलब कतई नहीं कि, उनमें इमोशनस होते ही नहीं और जब एक पिता के जज्बात छलकते हैं तो हर आंख नम हो जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ एक वेडिंग फंक्शन में जिसमें बेटे के लिए निकले पिता के चंद अल्फाजों ने सबकी आंखों को नम कर दिया.

यहां देखें वीडियो

पिता की इमोशनल स्पीच

ये मौका था बेटे की शादी का. बेटा अपनी होने वाली ब्राइड के साथ सामने बैठा था और माइक पर पिता स्पीच दे रहे थे. चंद ही सेकंड में इमोशनल हो रहे फादर ने बच्चे के जन्म से लेकर शादी तक के सफर को बेहद खूबसूरती से बयां कर दिया. बेटे का नाम माइकल और ब्राइड का नाम कोरी है. दोनों की तारीफ में पिता ने एक इमोशनल स्पीच दी. पिता ने कहा कि, बेटे के जन्म के बाद वो अस्पताल से घर आ गए. ये उनके लिए एक नॉर्मल दिन था. वो घर आकर सो गए, लेकिन अगले दिन बड़े बदलाव को साथ लेकर आया.

जब पिता के छलके आंसू

जिंदगी से जुड़े बदलाव को बयां करते हुए पिता स्पीच देते देते रो पड़े. बेटे के जन्म के पहले दिन को याद करते हुए उनकी पलकें भीग चुकी थीं. उन्होंने स्पीच में आगे कहा कि, जब वो अगले दिन सोकर उठे, तो वो किसी पेरेंट की तरह फील कर रहे थे. वो उनकी लाइफ का सबसे मीनिंग फुल दिन था. एक पिता अपने बेटे से बस यही चाहता कि, उनका बच्चा खुश रहे, अच्छे से जिये, अच्छा इंसान बने और सही फैसले ले. अपनी बहू कोरी के लिए उन्होंने कहा कि, कोरी एक स्मार्ट, केयरिंग और लविंग लड़की है, जो उनके बेटे माइकल को और भी बेहतर बनाएगी. पिता की इस स्पीच के बाद वहां मौजूद हर शख्स की आंख नम थी. इस इमोशनल वीडियो को शेयर किया है गुड न्यूज मूवमेंट नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने, जिसे यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Super Typhoon Ragasa का चीन-ताइवान पर कहर, 17 मौतें, 124 लापता, 19 लाख निकाले | Syed Suhail | NDTV