बेटी और पिता ने गाया लता मंगेशकर का गाना ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना...’, सुनकर मंत्रमुग्ध हुए लोग

इस छोटे से वीडियो में, उन्हें 1973 की फिल्म अभिमान के गाने पर गिटार बजाते और गाना गाते हुए देखा जा सकता है. उसने मधुरता से शुरुआत की और उसके पिता भी उसमें शामिल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेटी और पिता ने गाया लता मंगेशकर का गाना ‘तेरे मेरे मिलन की ये रैना...’

वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर पिता औऱ बेटी के वीडियो (Father Daughter Video) देखने को मिलत रहते हैं. लेकिन अब जो पिता और बेटी का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में पिता और बेटी की जोड़ी को एकसाथ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना तेरे मेरे मिलन की ये रैना (Tere Mere Milan Ki Yeh Raine) गाते हुए सुना जा सकता है. दोनों ने इतना खूबसूरत समां बांधा है कि इसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun के घर के बाहर तोड़फोड़, देखें 10 बड़े Updates | NDTV India