पिता के साथ दो बेटों ने मिलकर किया जबरदस्त डांस, स्टेज पर मचाया धमाल, खूब बजी सीटियां, आप भी हो जाएंगे फैन

वीडियो में पिता और उसके दो बेटों को एक जैसे आउटफिट पहने दिखाया गया है. पिता और बड़े बेटे ने अपने स्टेप्स को बखूबी मिलाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिता के साथ दो बेटों ने मिलकर किया जबरदस्त डांस, स्टेज पर मचाया धमाल

अगर आपका दिन बोरिंग और उदासी भरा है, तो हमारे पास आपके मूड को अच्छा करने के लिए कुछ है. सोशल मीडिया पर एक पिता (Father) का अपने दो बेटों के साथ डांस करने का वीडियो है. जो देखने में बहुत प्यारा है. वीडियो किसी पारिवारिक समारोह के दौरान रिकॉर्ड किया गया लगता है. तीनों रानू रानू अंतुने चिन्नाडो (Ranu Ranu Antune Chinnado) गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं. इंटरनेट यूजर्स उनके परफॉर्मेंस से काफी इम्प्रेस हैं. 

वीडियो में पिता और उसके दो बेटों को एक जैसे आउटफिट पहने दिखाया गया है. पिता और बड़े बेटे ने अपने स्टेप्स को बखूबी मिलाया. आप बैकग्राउंड में उनके डांस की तारीफों में बजती तालियां और हूटिंग सुन सकते हैं. छोटा बेटा वहीं बीच में खड़ा हो गया और उसने भी साथ में एक-दो स्टेप्स किए.

देखें Video:

कमेंट सेक्शन दिल और प्यार से भरे इमोजी से भरा हुआ है. लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हम तो फैन हो गए. आपको ये वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.
 

वन विभाग, पुलिस अधिकारी मिलकर अरिकोम्बन हाथी को किया रेस्क्यू

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा