पिता ने बेटी के साथ शादी में उफ तेरी अदा... पर किया डांस, जोड़ी ने मचाया तहलका, जमकर बजीं सीटियां

वायरल हो रहे इस वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी को अपनी कातिलाना परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पिता ने बेटी के साथ शादी में उफ तेरी अदा... पर किया डांस

सोशल मीडिया पर एक शादी समारोह में डांस करते पिता और बेटी की जोड़ी (father and daughter duo) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को शादीबीटीएस के इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया था. वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. दोनों ने कार्तिक कॉलिंग कार्तिक के गाने उफ तेरी अदा पर डांस किया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में बाप-बेटी की जोड़ी को अपनी कातिलाना परफॉर्मेंस से दर्शकों को लुभाते हुए देखा जा सकता है. उनका गजब का डांस परफॉर्मेंस अब एक वायरल चीज है. दोनों ने एक कदम भी नहीं छोड़ा और पूरी तरह से एक दूसरे के साथ स्टेप्स मिलाए. वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान रुचिका बंसल के रूप में हुई है और वह अपने पिता दीपक बंसल के साथ परफॉर्म कर रही है.

देखें Video:

दोनों के शानदार डांस ने लोगों का दिल जीत लिया. यूजर्स पिता और बेटी के डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "मैं इस पर बहुत खुश हुआ! आपके पास क्या शानदार पिता हैं! इन्हें प्यार करो. ” दूसरे ने लिखा- इस डांस ने तो आग लगा दी.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी