पिता ने बेटी के साथ 'मेरे सामने वाली खिड़की में' गाने पर किया ऐसा डांस, पापा पर ही टिकी रहीं लोगों की नज़रें, खूब मिली तारीफ

मिली सिंह (@ridima.singh) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ 1968 की क्लासिक फिल्म पड़ोसन के मशहूर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता ने बेटी के साथ 'मेरे सामने वाली खिड़की में' गाने पर किया डांस

Father Daughter duo: सोशल मीडिया पर अक्सर पिता और बेटी के कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो उनके बीच के गहरे प्यार को दर्शाते हैं और हमारा दिल जीत लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी के साथ किशोर कुमार के हिट गाने मेरे सामने वाली खिड़की में...पर डांस करते नज़र आ रहे हैं.

मिली सिंह (@ridima.singh) द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में वह अपने पिता के साथ 1968 की क्लासिक फिल्म पड़ोसन के मशहूर गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. चार मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ, इस छोटी क्लिप ने न सिर्फ पुरानी यादें ताजा की हैं, बल्कि इससे कहीं ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

देखें Video:

पहली बीट से ही पिता के हाव-भाव और शालीनता ध्यान का केंद्र बन जाती है. अपनी बेटी के साथ पूरी तरह से ताल-मेल बिठाते हुए, वह हर लाइन को इतनी सहजता और कुशलता से व्यक्त करते हैं कि कई दर्शकों ने यह तक कह दिया कि वे भूल गए थे कि उनकी बेटी मिली भी फ्रेम में है.

यूजर्स पिता की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. कई यूजर्स ने मज़ाक में कहा कि मिली पूरी तरह से पीछे रह गई है, जबकि अन्य को लगा कि उसके पिता ने भविष्य में किसी भी परफॉर्मेंस के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है. एक यूजर ने कहा, "यार, तुम्हारे पिता बहुत अच्छे हैं, खेद है कि मैं तुम्हें वीडियो में नहीं देख पाया." बेटी ने भले ही सुर्खियां बटोरीं, लेकिन पिता ने सभी की वाहवाही बटोरी.

यह भी पढ़ें: मोनालिसा बनीं दुल्हन ! महाकुंभ वायरल गर्ल की खूबसूरती देख हैरान रह गए लोग, ब्राइडल लुक के Video ने मचाया तहलका

Advertisement

यह Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: सरकार बताए मेरा पति ज़िंदा है या मर गया, पति को खोज रही पत्नी का सवाल