पोती के पैदा होने पर इतना खुश हुआ किसान, कि बच्ची को घर लाने के लिए मंगवाया हेलीकॉप्टर
पोती के जन्म से बेहद खुश हुए पुणे (Pune) जिले के एक किसान ने मंगलवार को उसे घर लाने के लिए किराए पर एक हेलीकॉप्टर (helicopter) मंगवाया.
पुणे के बाहरी इलाके बालेवाड़ी इलाके के निवासी अजीत पांडुरंग बलवाडकर ने संवाददाताओं से कहा, कि वह परिवार की सबसे नई सदस्य कृषिका का भव्य स्वागत करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा, इसलिए जब पास के शेवाल वाडी में नाना के घर से बच्चे और उसकी मां को घर लाने का समय आया, तो उन्होंने एक हेलिकॉप्टर बुक किया.
सिटी सेंटर: हनुमान मंदिर के सेवादार यूसुफ पेश कर रहे भाईचारे की मिसाल
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार में 'वोट चोरी' के मुद्दे का जमीन पर कितना असर? | Election Cafe