'रांची के राजकुमार' को देख भावुक हुए फैंस, कहा- कोई था…जो विकेट के पीछे से मैच पलट देता था!

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी कैसे फैंस का अभिवादन कर रह रहे हैं. आज भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. उनकी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा है कि लोग एक झलक देख कर स्टेडियम में चिल्ला रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पिछले तीन दिनों से धोनी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. #MSD, #Maahi #Dhoni हैशटैग काफी ट्रेंड कर रहे हैं. करे भी क्यों न? वजह ये है कि टीम इंडिया का पहला टी20 मुकाबला रांची में खेला जा रहा है और धोनी को रांची का राजकुमार कहा जाता है. रांची पहुंचते ही पूरी टीम इंडिया धोनी से मिल रही है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची स्टेडियम में आज मैच खेला जा रहा है. इस दौरान धोनी भी अपनी पत्नी साक्षी के साथ मैच देखने पहुंचे. धोनी की एक झलक दिखते ही पूरा स्टडियम धोनीमय हो चुका है.

देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी कैसे फैंस का अभिवादन कर रह रहे हैं. आज भले ही धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. उनकी फैन फॉलोविंग इतनी ज्यादा है कि लोग एक झलक देख कर स्टेडियम में चिल्ला रहे हैं. आइए देखते हैं धोनी के बारे में सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है.

राष्ट्रीय गान के दौरान खड़े दिखे माही

धोनी इसी को कहते हैं

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar