'जवान' के इस सीन को फैन ने अपने अंदाज में किया रिक्रिएट, तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए शाहरुख खान

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो पर शाहरुख खान भी प्यार लुटाते नजर आए. वीडियो को देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिल्म जवान का ये रिक्रिएटेड वीडियो हो रहा वायरल.

शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान को लेकर फैंस में क्रेज बना हुआ है. वहीं सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़े वीडियोज लगातार सामने आते रहते हैं. कोई फिल्म में शाहरुख के डायलॉग्स के साथ मिमिक्री करते, तो कोई गाने पर डांस करते, तो वहीं कोई फिल्म के यादगार सीन्स को रिक्रिएट कर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. हाल में ऐसे ही एक वीडियो ने खुद शाहरुख खान का ध्यान खींच लिया, जिस पर किंग खान ने कुछ इस पर तरह रिएक्ट भी किया.

यहां देखें वीडियो

शाहरुख खान ने की तारीफ

अपने हालिया ट्वीट में शाहरुख खान ने फिल्म जवान के एक सीन पर बनाए गए रीक्रिएटेड वीडियो को शेयर किया और इसकी तारीफ भी की. रीक्रिएटेड वीडियो की शुरुआत में एक मां अपने बेटे को डांटने और उसे सबक सिखाने के लिए बेल्ट से उसकी पिटाई करती दिखती है.

जैसे ही लड़के के लिए स्थिति गंभीर होने लगती है, पिता एकदम फिल्मी स्टाइल में वहां पहुंचता है और जवान का पॉपुलर डायलॉग बोलता है, ‘बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर.' हालांकि, फिल्मी पापा की मम्मी के आगे नहीं चलती और उनकी भी जमकर पिटाई होती है. इस फनी वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

शाहरुख खान ने वीडियो को लेकर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हा हा हा!! यह बहुत फनी था... इसे बनाने के लिए धन्यवाद. तुम्हें प्यार करता हूं.' वीडियो पर कमेंट कर शाहरुख के फैन भी इस फनी बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बहुत मजेदार है..एंटरटेनिंग.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'हे भगवान, हाहा, मजा आ गया.'

Featured Video Of The Day
Delhi में AQI 400 पार! CPCB डेटा: स्मॉग ने घेरा, खांसी-जलन शुरू | Delhi Weather | Delhi Pollution