समोसे से गायब हुआ आलू, बिक रहे भिंडी वाले समोसे, क्या आपने ट्राई किया

Viral Food Video:हाल ही में इंडियन स्ट्रीट फूड के किंग कहे जाने वाले समोसे का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भड़क रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bhindi Samosa Viral Video: आजकल स्ट्रीट फूड सेलर खाने के शौकीनों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए खाने के साथ ऐसे-ऐसे अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, जिसे देखकर कई बार मुंह में पानी आ जाता है, तो कई बार गुस्सा सातवें आसमान पर होता है. हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ इंडिया के फेवरेट इवनिंग स्नैक समोसे के साथ. हाल ही में इंडियन स्ट्रीट फूड के किंग कहे जाने वाले समोसे का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग भड़क रहे हैं. आपने आजतक स्पाइसी आलू की स्टफिंग वाले समोसे का स्वाद लिया होगा, लेकिन अगर उसमें से उसकी जान आलू को ही निकाल दिया जाए, ऐसा सोचना आपके लिए भी नॉर्मल ही होगा. यूं तो मार्केट में ड्राई फ्रूट से लेकर नूडल्स समोसे आ गए हैं, लेकिन इन सबके बीच कभी आपने भिंडी समोसे का नाम सुना है, अगर नहीं तो इस वीडियो को देखना तो बनता है, जिसमें भिंडी समोसे बनाते और खाने के लिए सर्व करते दिखाया जा रहा है.

समोसे के साथ New Experiment (Bhindi Samosa is Viral)

वायरल हो रहे इस वीडियो में ठेले पर एक वेंडर को भिंडी समोसा बेचते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे स्ट्रीट फूड वेंडर सबसे पहले दोने में समोसे को फोड़ कर उसके अंदर की फिलिंग दिखाता है, जिसमें आलू के जगह भिंडी (Bhindi Samosa) नजर आती है. इसके साथ ऊपर उसके आलू-छोले की सब्ज़ी और हरी चटनी डाल दी जाती है. आखिर में धनिया और हरी मिर्च डालकर खाने के लिए परोस दिया जाता है. इसका दाम 30 रुपये प्लेट बताया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

भिंडी समोसा देख भड़के यूजर्स (Viral Video of Bhindi Samosa)

भिंडी समोसे का यह वीडियो देखकर यूजर्स भी दंग नजर आ रहे हैं और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई समोसे से मन हटा दिया ऐसे लोगों ने. दूसरे यूजर ने लिखा, इसके लिए गुरुपुराण में अलग से सजा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan पर हमला करने वाला Mumbai के Thane से गिरफ्तार | BREAKING NEWS