अंतिम संस्कार में हुई अजीब घटना, पिता के ताबूत के साथ कब्र में समा गया पूरा परिवार, वायरल हो रहा Video

एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जब ताबूत को दफनाने के लिए कब्र तक ले जा रहा पूरा परिवार अचानक ताबूत के साथ ही कब्र में समा गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पिता के ताबूत के साथ कब्र में समा गया पूरा परिवार

अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक शख्स के अंतिम संस्कार के दौरान बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जब ताबूत को दफनाने के लिए कब्र तक ले जा रहा पूरा परिवार अचानक ताबूत के साथ ही कब्र में समा गया. इस अजीबोगरीब घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, 21 मार्च को फिलाडेल्फिया में अपने घर पर हृदय रोग से संबंधित बीमारी की वजह से बेंजामिन एविलेस की मौत हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार के बाद जब उन्हें ग्रीनमाउंट कब्रिस्तान में दफनाया के लिए ले जाया जा रहा था, तभी शोकाकुल परिवार ताबूत समेत कब्र में जा गिरा. इस हादसे में लोगों के पैर, हाथ और पीठ में काफी चोटें आईं. इस घटना को एविलेस के परिवार के बाकी लोगों ने वीडियो में कैद कर लिया.

देखें Video:

Advertisement

हालांकि, सबसे बुरा एविलेस के बेटे बेंजामिन के साथ हुआ जो कब्र के अंदर उनके ताबूत के नीचे फंस गया. मृतक की सौतेली बेटी मैरिबेले रोड्रिगेज ने एबीसी6 को बताया, "ताबूत उसके ऊपर पड़ा था और वह नीचे बेहोश पड़ा था. उसका चेहरा मिट्टी में धंसा हुआ था." इस हादसे को लेकर मृतक का परिवार काफी भड़का हुआ है. उन्होंने इस अजीबोगरीब घटना के लिए कब्रिस्तान और अंतिम संस्कार गृह को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही कब्रिस्तान और अंत्येष्टि गृह से माफी मांगने और मुआवजा देने को कहा है.

Advertisement

अंतिम संस्कार के इस वीडियो को एक्स पर @CollinRugg नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 66 लाख से ज्यादा बार देख जा चुका है. वीडियो पर ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा- ये खौफनाक था. दूसरे ने कहा- यह घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. इसने शोकाकुल परिवार को और अधिक पीड़ा दी है.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Loud & Clear Message To Pak, End Of Terror Groups Like Jem And Let