इस शख्स के सामने तो रोबोट भी फेल है, वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे इस धांसू वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में लोग जो देख रहे हैं उस पर उनकी आंखें भी यकीन नहीं कर पा रही हैं. ये जबरदस्त वीडियो में पत्तागोभी को छीलने की स्पीड देख घूम जाएंगी आँखें

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इंडिया में भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या रोबोट ऑटोमेशन की ढेर सारी बातें की जाएं लेकिन हमारे देश के कुछ जबरदस्त टैलेंट ऐसे हैं जिनके सामने रोबोट भी फेल है. हम ये बातें हवा में नहीं कर रहे हैं बल्कि इसका जीता जागता सबूत है हमारे पास. जब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखेंगे तो मान जाएंगे की इस शख्स के आगे तो रोबोट भी फेल है. पर इस आदमी ने ऐसा क्या काम किया ये तो आपको वीडियो देख कर ही पता चलेगा.

इसके सामने तो रोबोट भी फेल है 

 सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहे इस धांसू वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो को जिसने भी देखा वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है. ये जबरदस्त वीडियो कुछ लोगों का है जो पत्ता गोभी का छिलका छीलकर उसे बोरे में भरते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक  नीचे  बैठा एक मजदूर बहुत ही तेजी से पत्ता गोभी पास कर रहा है..  और वहां खड़ा दूसरा शख्स  उसी पत्ता गोभी को इतनी तेजी से छील रहा है, जिसे देखकर किसी का भी सिर घूम सकता है. इस शख्स की स्पीड देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि इसके सामने तो रोबोट भी फेल है. इंटरनेट पर इस वीडियो को नेटिजंस न सिर्फ पसंद कर रहे हैं बल्कि उसका टैलेंट देखकर तारीफें करते थक नहीं रहे हैं. 

हमें रोबोट्स की जरूरत ही नहीं है 

Dr. Ajayita  ने सोशल मीडिया पर इस गजब के टैलेंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बस यही वजह है कि इंडिया को रोबोट ऑटोमेशन की जरूरत ही नहीं है'. इस वीडियो देख कर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'हम इंसान भूल गए हैं कि रोबोट को हमने बनाया है, रोबोट ने इंसानों को नहीं और इसका ताजा उदाहरण हमारे सामने है'. वहीं एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'रोबोट से भी तेज'. एक और इंटरनेट यूजर ने लिखा, इट हैपंस ओनली इन इंडिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | BrahMos, Akash और Anti Drone System ने कैसे बदला खेल, पूर्व DRDO प्रमुख ने बताया