इन दिनों सोशल मीडिया पर पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री (Former Civil Aviation Minister) अशोक गजपति राजू (Ashok Gajapathi Raju) की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वे परिवार के साथ हैदराबाद रेलवे स्टेशन (Hyderabad railway station) पर ट्रेन का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही इस तस्वीर में उनकी सादगी लोगों को खूब भा रही है. यही वजह है कि, लोग उनकी तस्वीर पर लाइक्स और कमेंट्स करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
ट्रेन का इंतजार
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस फोटो को तेलुगू देशम पार्टी ने अपने अकाउंट @JaiTDP से शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'अशोक गजपति राजू, अपने आप में एक राजा, हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर एक आम आदमी की तरह घर वापस जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते हुए. वह ईमानदारी और सच्चाई का प्रतीक हैं. वह हमेशा वही करते हैं, जो लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है. सत्ता उन्हें कभी भ्रष्ट नहीं कर सकी. यह आपके लिए तेलुगू देशम है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, विजयनगरम के अंतिम महाराजा के छोटे बेटे गजपति राजू लंबे समय से आंध्र प्रदेश की राजनीति में एक बड़े नेता के रूप में रहे हैं. वह मई 2014 से मार्च 2018 तक नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री थे.
यहां देखें पोस्ट
वायरल हो रही इस तस्वीर में अशोक गजपति राजू नीले रंग की जैकेट में नजर आ रहे हैं. उनके पीछे की तरफ हैदराबाद रेलवे स्टेशन का बोर्ड लगा है और आसपास लोगों की भीड़ दिखाई पड़ रही है. इस पोस्ट पर कुछ ही समय में भर-भर कर लाइक्स आने लगे. वहीं यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते हुए अपने दिल की बात लिखी. एक यूजर ने लिखा, वह उन कुछ चुनिंदा नेताओं में से हैं, जो बेहद सरल और विनम्र हैं. दूसरे यूजर ने बताया कि, उन्होंने मंत्री गजपति राजू को विजयनगरम में बिना सुरक्षा घेरे के घूमते हुए देखा है. तीसरे यूजर ने उन्हें सादगीपूर्ण इंसान, जमीन से जुड़ा हुआ लीडर बताया. चौथे यूजर ने लिखा, वह एक शाही परिवार से संबंध रखते हैं, बावजूद इसके सार्वजनिक जीवन में भी सादगी पसंद करते हैं.